KKR vs GT IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 39वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों की इस सीजन में यह पहली भिड़ंत होगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार के बाद 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर है, जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के बाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है।
KKR को पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि GT ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में आज KKR इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। वहीं, GT की नजर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से KKR के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, KKR बनाम GT के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
वरुण चक्रवर्ती और जोस बटलर पर रहेंगी सबकी निगाहें
IPL 2025 के इस अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है। गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में वरुण के चार ओवर टीम की किस्मत तय कर सकते हैं। उन्हें शुरुआती विकेट निकालकर GT की आक्रामक शुरुआत को रोकना होगा।
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के लिए एक बार फिर सबकी निगाहें जोस बटलर पर होंगी। बटलर ने पिछले मैच में नाबाद 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और सीजन में अब तक 63 के औसत से 315 रन बना चुके हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए KKR के गेंदबाजों को रणनीति के साथ उतरना होगा।
कौन मारेगा बाज़ी?
अगर दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन और फॉर्म पर नज़र डालें तो गुजरात टाइटंस इस मैच में थोड़ी मजबूत नजर आ रही है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने संतुलित क्रिकेट खेला है और टॉप पर बनी हुई है। हालांकि, कोलकाता का यह होम ग्राउंड है और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उन्हें मिल सकता है। ऐसे में GT को जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी, क्योंकि KKR घर में कभी भी पलटवार कर सकती है।
KKR बनाम GT हेड टू हेड आंकड़े

KKR और GT के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है। GT और KKR की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 2 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 1 मैच में KKR को जीत मिली है। पिछले संस्करण में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला जाना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था।
जानिए कैसा है ईडन गार्डन की पिच का हाल?

ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच बनाई जाती है। ऐसे में यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, उसके बाद स्पिनर्स हावी होते हैं। इस पिच पर अगर बल्लेबाज की निगाह एक बार जम गई तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं। यहां की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 163 रन का रहा है।
ईडन गार्डन में IPL के आंकड़े
ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 96 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 40 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (262/2, PBKS 2024) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) दर्ज हैं। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022) ने खेली थी। वहीं, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड सुनील नारायण (5/19, बनाम पंजाब किंग्स, 2012) के नाम है।
ईडन गार्डन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 91 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 53 मैचों में जीत मिली और 38 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन रहा है। GT ने इस मैदान पर अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 191 रन रहा है।
KKR और GT की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती।
गुजरात टाइटंस (GT)
साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें