PBKS vs KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर मैच यानी 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs PBKS) के बीच 3ः30 से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ उतर रही है. अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं तो केकेआार की अगुआई नितीश राणा कर रहे हैं.

बता दें कि, पंजाब किंग्स में जॉनी बेयरस्टो बाहर हो गए हैं और लियाम लिविंगस्टोन भी पहला मैच नहीं खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कागजों पर पंजाब की टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन बेयरस्टो के बाहर होने से टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है.

पहली बार कमान संभालेंगे नितीश

कोलकाता को श्रेयस अय्यर की कमी टीम को खलेगी. श्रेयस के चोटिल होने के बाद नितीश राणा को कोलकाता टीम की कमान सौंपी गई है. जो उनके लिए चुनौती से कम नहीं है. साथ कोलकाता की टीम भी कागजों में कमजोर नजर आ रही है. अब देखना ये होगा कि, नीतीश किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर पंजाब को टक्कर देने के लिए उतरेंगे.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैंस की काफी नजर रहने वाली है. पंजाब की ओर से धवन, सैम कर्रन और लियाम लिविंगस्टोन पर रहेगी. वहीं कोलकाता की ओर से नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन पर खास नजर रहने वाली है. ये सभी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कभी सामने वाली टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

मोहाली की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. यहां बल्लेबाज खूब रनों की बारिश करते हैं. इस मैदान में 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 बार 200 से ज्यादा रन बने हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है. पिछले 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में चेज़ करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

कोलकता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर