KKR vs RR IPL 2025: आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने है। कोलकाता के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
आईपीएल के मौजुदा सीजन में दोनों टीमों का दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में कोलकाता ने राजस्थान को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था। मौजूदा समय में राजस्थान 11 मैचों में से तीन जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका पर आठवें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता 10 मैचों में 4 जीत के बाद 9 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका पर सातवें स्थान पर है।
राजस्थान की टीम खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं कोलकाता ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर खुद को प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनाए रखा हुआ है। ऐसे में आज का यह मुकाबला कोलकाता के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि टीम को अब लीग चरण के चार मैच खेलने हैं। अगर वह सभी मुकाबले जीतती है तो उसके खाते में 17 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष चार में आसानी से शामिल हो जाएगी। वहीं अगर उसे हार मिलती है तो टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी भी फिर सकता है।

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, KKR बनाम RR के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने किए 3 बदलाव
गौरतलब है कि कोलकाता ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। केकेआर टीम में मोईन अली और रमनदीप सिंह की वापसी हुई है। वहीं, राजस्थान ने तीन बदलाव किए हैं और इस मैच में नीतीश राणा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। वहीं, कुमार कार्तिकेय की जगह हसरंगा वापस आए हैं।
KKR बनाम RR हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी?

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL में अब तक 31 मैच खेले गए। 15 मैचों में कोलकाता को और 14 में राजस्थान को जीत मिली। जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलकाता में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 6 में कोलकाता और 4 में राजस्थान को जीत मिली। एक मैच नो रिजल्ट रहा। यहां कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ आखिरी जीत 2018 में मिली थी। उसके बाद तीन मैच खेले गए और तीनों राजस्थान ने जीते हैं। आज टीम के पास चौका लगाने का मौका है।
ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच बनाई जाती है। ऐसे में यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। उसके बाद स्पिनर्स हावी होते हैं। इस पिच पर अगर बल्लेबाज की निगाह एक बार जम गई तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं। यहां की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 163 रन का रहा है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में IPL के आंकड़े
ईडन गार्डन स्टेडियम में 98 IPL मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। 1 मैच में नतीजा नहीं निकला है। स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (262/2, PBKS 2024) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) के नाम दर्ज है। सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम पंजाब किंग्स, 2012) ने की थी।
ईडन गार्डन स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन
KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 93 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 53 मैच में जीत मिली और 38 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन का रहा है। RR ने इस मैदान पर अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। उसे 3 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में हार मिली है। उनका इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224/8 का रहा है।
KKR और RR दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट सब्स: मनीष पांडे, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल
इम्पैक्ट सब्स: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा
मैच कहां देखें लाइव?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें