KKR vs SRH IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आज दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेगी. इस सीजन में केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की वापसी और एसआरएच के नए कप्तान के रूप में पैट कमिंस की नियुक्ति के साथ दोनों ही टीमें जीत की दावेदार हैं.

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक आईपीएल के इतिहास में अपने होम ग्राउंड पर काफी मजबूत दिखाई दी है और उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है. ऐसे में इस मैच की पिच भी काफी अहम हो जाती है, जिसमें स्पिन गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी कमाल देखने को मिलता है.

ईडन गार्डंस रिपोर्ट

ईडन गार्डंस की पिच आईपीएल के दौरान अक्सर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए बराबर मदद रहती है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले यहां स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित होते हैं. सेट होने के बाद बल्लेबाज इस मैदान पर कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. ईडन गार्डंस में पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद रहती है. हैदराबाद के पेस अटैक को देखते हुए केकेआर खेमा चाहेगा कि पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होगी.

हैदराबाद बनाम कोलकाता हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

हैदराबाद बनाम कोलकाता हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और होनहार युवा प्रतिभा के मिश्रण के साथ दोनों टीमें बराबरी के मुकाबले के लिए तैयार हैं। ऐतिहासिक रूप से, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुकाबलों में अपना दबदबा बनाया है, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 24 मैचों में से 16 में जीत हासिल की है, जबकि सनराइजर्स ने सिर्फ 9 मैचों में जीत हासिल की है.

चेज करने वाली टीम ने जीते है ज्यादातर मुकाबले

कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 86 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 35 में पहले खेलने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 51 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं पहली पारी का औसत स्कोर 160 रनों के करीब का रहा है.

कमिंस-स्टार्क पर रहेगी सभी की निगाह

गौरतलब है कि IPL 2024 के ऑक्शन में 20.50 करोड़ की बोली लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को खुद से जोड़ा था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसी ऑक्शन में कुछ पलों के बाद मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की बोली लगाते हुए खरीदा था. मतलब IPL में पैसों की हुई बरसात की लड़ाई स्टार्क गेंदबाजी के अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर पैट कमिंस से जीत चुके हैं. अब क्या वो मैदान पर होने वाले मुकाबले में भी मिले दाम के मुताबिक काम कर SRH के खिलाफ KKR की जीत की वजह बनेंगे, देखना दिलचस्प रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स

फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडेय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, पेट कमिंस (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H