स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 के दूसरे दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच खेला गया। जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने एक हाई स्कोरिंग मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच में कोलकाता की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम बनी, और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, केकेआर की कप्तानी दिनेश कार्तिक कर रहे थे, तो वहीं आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। बंगलुरू की टीम दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई है, आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली, डिविलयर्स ने 23 गेंद का सामना किया, अपनी इस पारी में डिविलियर्स ने 1 चौका तो वहीं 5 सिक्सर लगाए। ब्रैंडन मैक्कुलम जो इस सीजन में बंगलुरू की टीम से खेल रहे हैं, मैक्कुलम ने 43 रन बनाए, 27 गेंद का सामना किया, और 2 सिक्सर भी उड़ाए।
इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंद में 31 रन बनाए,1 चौका और 1 सिक्सर लगाया, क्विंटन डिकॉक ने 4 रन बनाए, सरफराज खान ने भी 6 रन बनाए। मैच के आखिरी ओवर्स में बंगलुरू की ओर से मंदीप सिंह ने लंबे-लंबे शॉट्स लगाए, मंदीप सिंह ने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 2 सिक्सर भी लगाया।

KKR की गेंदबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों में नितीश राणा और विनय कुमार को 2-2 विकेट मिले, इसके अलावा पीयूष चावना, सुनील नारिने, और मिशेल जॉनसन को 1-1 विकेट मिला, कुलदीप यादव कोई विकेट नहीं ले सके, बल्कि 3 ओवर में 33 रन जरूर लुटाए।

KKR की बल्लेबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रन का टारगेट था। जिसे कोलकाता की टीम ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कोलकाता की ओर से पारी की शुरुआत करने हर बार की तरह इस बार भी सुनील नारिने और क्रिस लिन ही उतरे, दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, लंबे-लंबे शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं, क्रिस लिन तो इस मैच में ज्यादा नहीं टिक सके, लेकिन सुनील नारिने ने जो पारी खेली वो काबिले तारीफ थी, और सुनील नारिने की ही इस पारी ने पूरे मैच को चेंज कर दिया, या यूं कहें कि मैच को बदल कर रख दिया, सुनील नारिने ने महज 19 गेंद में 50 रन ठोक दिए , अपनी इस पारी में नारिने ने 4 चौका तो वहीं 5 सिक्सर भी उड़ाए। क्रिस लिन 5 रन बनाकर आउट हो गए, रॉबिन उथप्पा ने 13 रन बनाए, सुनील नारिने और रॉबिन उथप्पा को उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया। नितीश राणा ने 34 रन की पारी खेली। 25 गेंद का सामना किया, 2 चौका और 2 सिक्सर लगाया। आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक आखिरी तक मैच में टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे, कार्तिक ने 29 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए। इसके अलावा आखिरी में आंन्द्रे रसेल ने 11 गेंद में 15 रन बनाए 1 सिक्सर लगाया।

RCB की गेंदबाजी
बात रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों की करें, तो सुनील नारिने ने शुरुआत में ही रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दिया, और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, हर गेंदबाज के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रहार किया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, उमेश यादव को 2 विकेट मिले, वाशिंगटन सुंदर को भी 1 विकेट मिला। हलांकि रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाज एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए, जिस तरह के गेंदबाजी की इनसे उम्मीद थी। उस तरह की गेंदबाजी नहीं कर सके। वजह यही रही की इस टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा। और कोलकाता नाइटाइडर्स की टीम ने जीत से आगाज किया। बतौर कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी जीत से आगाज किया।