दिल्ली. IPL 2022 के 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7.30 बजे से खेला जाना है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर यहां अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार गई थी, वहीं केन विलियमसन की एसआरच ने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की थी.
बता दें कि कोलकाता की टीम अब तक पांच में से तीन मैच जीत चुकी है और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम शुरुआत दो मैच गंवाने के बाद लय में लौटी है और लगातार दो मैच जीत चुकी है. हैदराबाद की टीम तीसरा मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. आज का मुकाबला काफी अहम रहने वाला है और दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – लगातार पांचवीं हार के बाद Mumbai Indians की टीम को हुआ लाखों का नुकसान, मिली ये सजा…
दोनों ही टीमों की गेंदबाजी शानदार है, लेकिन बल्लेबाज बहुत अच्छी लय में नहीं हैं. हैदराबाद की दोनों जीत में विलियम्सन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं कोलकाता की टीम कमिंस रसेल और गेंदबाजों के दम पर तीन मैच जीत चुकी है. दोनों टीमों के पास टी20 के धुरंधर खिलाड़ियों को भरमार है. ऐसे में यह मैच बहुत ही रोमांचक होने की उम्मीद है.
अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी SRH
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण दो-तीन हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में कम से कम एक बदलाव तो करना ही होगा. सुंदर किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के लिए योगदान दे रहे थे, ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है. वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम किसे प्लेइंग इलेवन में जगह देती है यह देखने वाली बात होगी.
पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान के रूप में तीन बेस्ट स्पिनर थे. मगर अब सुंदर के बाद टीम में श्रेयस गोपाल ही एकमात्र विकलप दिख रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले दो गेम गंवाए थे और वे उस समय गहरे संकट में दिख रहे थे. हालांकि, इस टीम ने अगले दो मैच जीतकर शानदार वापसी की है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 में अपना पांचवां मैच हारकर भी जीते Rohit Sharma, टी20 क्रिकेट में बनाया ये रिकॉर्ड…
पटरी पर वापस लौटना चाहेगी KKR
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिक्य रहाणे पिछले कुछ मुकाबलों से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर उनकी जगह एरोन फिंच को मौका दे सकते हैं. फिंच के आने से सैम बिलिंग्स बाहर होंगे और उनकी जगह शेल्डन जैकसन को वापस प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. केकेआर आज फिच, कमिंस, रसल और नरेन के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी खिला सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का सिलसिला थम गया था. उसे अब तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. वे जीत की राह पर लौट सकते है या हार का सिलसिला इस खेल के बाद भी जारी रह सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग XI): वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, रसिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें