स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-11 में आज का पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया, मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा, हाई स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों ने जमकर चौके-छक्के लगाए, लेकिन आखिर में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ये मैच 31 रन से जीतने में कामयाब रही।
टॉस का बॉस : मैच में टॉस का बॉस किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केकेआर की तूफानी बल्लेबाजी
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सुनील नारायण ने तो ताबड़तोड़ पारी खेली, और 36 गेंद में ही 75 रन ठोक दिए, जिसमें चौके 9 लगाए तो वहीं सिक्सर 4 उड़ाए, इसके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और 23 गेंद में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 3 सिक्सर और 5 चौके लगाए, इसके अलावा टीम के जिस भी बल्लेबाज ने बल्लेबाजी की, गेंद कम खेले और रन ज्यादा बनाए, आंन्द्रे रसेल ने 14 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसमें 3 सिक्सर उड़ाए तो वहीं 2 चौके लगाए, क्रिस लिन ने 17 गेंद में 23 रन बनाए, आखिरी में शुभमन गिल भी 8 गेंद में 16 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। और इस तरह से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन ठोक दिए।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
बात किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की करें ग्राउंड छोटा था और पिच से भी कुछ ज्यादा मदद मिल नहीं रही थी, अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं कि गेंदबाजों का ऐसे मैदान में क्या हाल हुआ होगा। हलांकि इस मैदाम में भी एंड्रयू टाई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, इसके अलावा मोहित शर्मा और सरन को 1-1 विकेट मिला।
जब 246 के टारगेट को चेज करने उतरी पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब के सामने टारगेट बहुत बड़ा था, 246 रन के टारगेट को चेज करना था, जाहिर सी बात ऐसे टारगेट में हर टीम को क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज से अटैकिंग और बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, लेकिन यहां एक बार फिर से क्रिस गेल फ्लॉप रहे, गेल ने 17 गेंद में 21 रन बनाए 1 सिक्सर ही लगा सके, लेकिन लोकेश राहुल का शानदार खेल यहां भी देखने को मिला राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दी और ताबड़तोड़ पारी खेली, लोकेश राहुल ने 29 गेंद में 66 रन बनाए, 7 सिक्सर उड़ाए, 2 चौके लगाए, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए घातक साबित हुआ उनका मिडिल ऑर्डर मयंक अग्रवाल और करुण नायर इस पूरे टूर्नामेंट में अबतक फ्लॉप रहे हैं, जबकि टीम को इन दोनों ही बल्लेबाजों से बहुत उम्मीदें रहती हैं, लेकिन यही दोनों युवा टैलेंटेड बल्लेबाज अपने टैलेंट को दिखा नहीं पा रहे हैं, दोनों इस मुकाबले में भी फ्लॉप रहे, केकेआर को सस्ते में दो विकेट मिल गए, मयंक अग्रवाल खाता भी नहीं खोल सके, और करुण नायर 3 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में एरॉन फिंच को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन फिंच भी टीम को जीत ना दिला सके और ना ही उस तरह की पारी खेल सके जिस तरह की इनसे उम्मीद की जाती है, एरॉन फिंच ने 20 गेंद में 34 रन बनाए। हलांकि आखिर में टीम के नेट रनरेट के लिए फायदेमंद पारी कप्तान आर अश्विन ने खेली, अश्विन ने 22 गेंद में 45 रन बनाए, जिसमें 3 सिक्सर और 4 चौके लगाए। और इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 246 रन के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन ही बना सकी, और इस तरह से 31 रन से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
कोलकाता की गेंदबाजी
हलांकि कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने गेंदबाजों से इससे और बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद रही होगी, जब टॉप ऑर्डर को केकेआर के गेंदबाजों ने ध्वस्त कर दिया था, तो किंग्स इलेवन पंजाब को सस्ते में समेटना चाहते रहे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके, जिसका नुकसान ये हुआ कि नेट रनरेट में जो फायदा कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ले सकती थी वो फायदा नहीं ले पाई। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आंन्द्रे रसेल को 3 विकेट मिले, प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट मिला, सुनील नारायण, जेवन सर्ल्स और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच : मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले तूफानी पारी खेलने वाले सुनील नारायण को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।