IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर केएल राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों IPL के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में राहुल ने 51 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली ने चेन्नई को उसके ही घर में 25 रन से धूल चटा दी। लेकिन ये जीत सिर्फ दो पॉइंट्स तक सीमित नहीं रही—इस मैच में राहुल ने इतिहास रच दिया! उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

विराट कोहली की बराबरी कर ली केएल ने

राहुल ने इस मैच में जबरदस्त अर्धशतक ठोका, जो कि उनके IPL करियर का 40वां अर्धशतक था। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के बराबर IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बतौर ओपनर के मामले में बना लिए हैं। जहां विराट ने ओपनिंग करते हुए 40 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं राहुल ने भी अब उतनी ही बार यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

टॉप 50+ स्कोर बनाने वाले ओपनर्स की लिस्ट में राहुल अब तीसरे नंबर पर

IPL इतिहास में ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने ये कारनामा 60 बार किया है। दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिनके नाम 49 बार 50+ स्कोर दर्ज हैं। अब तीसरे नंबर पर राहुल और कोहली दोनों हैं और ये मुकाबला अब और दिलचस्प होने वाला है!

टॉप 4 सलामी बल्लेबाज (50+ स्कोर)

  • 60 – डेविड वॉर्नर
  • 49 – शिखर धवन
  • 40 – केएल राहुल
  • 40 – विराट कोहली

सीएसके के खिलाफ भी बनाया खास रिकॉर्ड

राहुल की ये धमाकेदार पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक और खास रिकॉर्ड लेकर आई। उन्होंने अब CSK के खिलाफ 6 बार 50+ स्कोर बनाया है, जिससे वह इस टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

  • शिखर धवन – 9 बार
  • डेविड वॉर्नर – 9 बार
  • विराट कोहली – 9 बार
  • रोहित शर्मा – 8 बार
  • केएल राहुल – 6 बार

आज के मैच में चेन्नई के खिलाफ केएल राहुल की इस खास पारी में 6 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल थे, जिससे दिल्ली की टीम ने 183 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की टीम इसका पीछा करते हुए 158 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली ने यह मुकाबला 25 रन से अपने नाम कर लिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H