दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक भयावह घटना देखनो को मिली. दरअसल, मेलबर्न के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं,  इतना ही नहीं, हमलावर ने पुलिस पर भी हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया. बाद में हालांकि, पुलिस ने जलती कार के पास संदिग्ध को को पकड़ा.

पैरामेडिक्स ने तीन लोगों को मौके पर मेडिकल उपचार दिया है. इसमें से एक का गला घायल हुआ है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है,  वहीं, दूसरे व्यक्ति के सिर में काफी चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, उसकी हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. तीसरे घायल व्यक्ति को भी अस्पताल में भेज दिया गया है.

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित फुटेज में दिख रहा है कि लंबे कद का शख्स पुलिस अधिकारियों पर भी चाकू से हमला कर रहा है.पुलिस ने इस इलाके से दूर रहने के की लोगों को चेतावनी दी है.