हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में फिर मामूली विवाद में चाकूबाजी की घटना हो गई. घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, आमानाका इलाके में मामूली विवाद में शराबियों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच एक युवक ने आवेश में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. बताया जा रहा है कि मोहल्ले के चिंटू सोना ने गाली गलौज करने से रोका तो आरोपी परमानंद साहू ने चाकू मार दिया.

घटना में चिंटू को गंभीर चोटें आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आमानाका थाने में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है.

आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि सोमवार देर रात कोटा निवासी चिंटू सोना और कबीर नगर निवासी परमानंद साहू महोबाबाजार स्थित देशी शराब दुकान में शराब पीने गए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी परमानंद साहू ने चिंटू सोना पर चाकू से वार कर दिया, जिससे प्रार्थी को चोटे आई है. घटना के कुछ देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि राजधानी के सटे ग्राम देवरी में सोमवार की रात महिलाओं से छेड़छाड़ करने से रोकने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पांच लोगों ने भीड़ के सामने ही चाकू घोंप दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

इससे पहले जय स्तंभ चौक पर मामलू विवाद पर एक व्यापारी की सरेआम चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. व्यापारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रेलवे स्टेशन के पास स्कार्प के विवाद में दोस्त ने युवक के पेट पर चाकू मार दिया. युवक रात भर गुरुद्वारे के पास मृत पड़ा था. सुबह लोगों को जानकारी हुई. हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.