न्यूयार्क। 15 साल की भारतीय-अमेरिकी लड़की गीतांजली राव दुनिया के प्रसिद्ध ‘टाइम’ मैग्जीन के पहले ‘कीड ऑफ द इयर’ होने का गौरव हासिल किया है. गीतांजलि को यह खिताब दूषित पानी को साफ करने से लेकर साइबरबुलिंग के लिए तकनीक के इस्तेमाल की वजह से दिया गया है.

टाइम ने यह खिताब प्रदान करते हुए कहा कि यह दुनिया उनकी है, जो इसे बदलने का माद्दा रखते हैं. आज दुनिया भले ही अस्थिर नजर आ रही हो, लेकिन यह सत्य है कि हर नई पीढ़ी नाना प्रकार से सकारात्मक प्रभाव छोड़ती है, जैसे कि इन बच्चों ने साबित किया है. गीतांजलि को 5000 नामांकनों में से चयनित किया गया है. टाइम के इस विशेष संस्करण के लिए गीतांजलि का हालीवुड कलाकार एंजलिना जोली ने साक्षात्कार लिया है.

गीतांजली ने अपने कोलेराडो स्थित घर से एंजलिना जोली से वर्चुअल चर्चा करते हुए कहा कि आंकलन करो, दिमाग लगाओ, शोध करो, बनाओं और संवाद करो, यह उसके काम करने का तरीका है. उसने कहा कि यदि मैं यह काम कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है.

इस साक्षात्कार के हवाले से टाइम ने लिखा है कि गीतांजलि के संवाद के अंदाज से ही उसकी विद्वता का अंदाजा लग जाता है. साथ ही यह दूसरे युवाओं को प्रेरणादायक सीख देती है कि सभी समस्याओं को दुरस्त करने का काम मत करो, केवल वह काम करो, जिससे तुममे उत्साह पैदा होता है.