स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल-13 में सभी टीमों ने काफी मुकाबले खेल लिए हैं और ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में देखा जाए तो कई खिलाड़ी शामिल हैं, हलांकि अभी भी लोकेश राहुल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं, और शुरुआत से ही बने हुए हैं, और जिस तरह का उनका फॉर्म चल रहा है उसे देखते हुए ऑरेंज कैप का घमासान काफी दिलचस्प होने वाला है।

लोकेश राहुल लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लोकेश राहुल ने 10 मैच में 540 रन बना लिए हैं 67.50 की औसत से रन कर रहे हैं स्ट्राइक रेट 135.6 का है, 1 शतक है पांच अर्धशतक है 46 चौके लगाए हैं तो 19 छक्के लगाए हैं । नाबाद 132 रन इनका बेस्ट स्कोर है।

दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं और पिछले कुछ मैच से काफी तेजी के साथ इस दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं, और लोकेश राहुल से महज कुछ रन ही पीछे हैं। धवन लगातार अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं बैक टू बैक दो शतक लगा चुके हैं 10 मैच में 465 रन ठोक दिए हैं 106 रन इनका नाबाद बेस्ट स्कोर है 66.42 का औसत है 149.03 का स्ट्राइक रेट है। पारी में 51 चौके और 10 सिक्सर लगाए हैं।

तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल है मयंक अग्रवाल के 10 मुकाबले खेले हैं 398 रन बनाए हैं 106 रन इनका बेस्ट स्कोर है टूर्नामेंट के शुरुआत में बहुत अच्छे फॉर्म में थे लेकिन उसके बाद थोड़ी बहुत लय बीच में टूटा है, मयंक अग्रवाल ने 155.46 के स्ट्राइक रेट से रन किए हैं 39.8 उनका औसत है अब तक 1 शतक लगा चुके हैं दो अर्धशतक लगा चुके हैं 15 सिक्सर लगा चुके हैं 39 चौके लगा चुके हैं।

पर्पल कैप की जंग

पर्पल कैप की बात करें तो पर्पल कैप की दौड़ में कई खिलाड़ी शामिल है हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबादा  शुरुआत से ही लगातार अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और मैच दर मैच मजबूत होते जा रहे हैं, रबादा 10 मैच में 21 विकेट ले चुके हैं और अभी पर्पल कैप उन्हीं के पास हैं, रेस में सबसे आगे हैं। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं और पर्पल कैप की रेस में लगातार लगे हुए हैं और जिस हिसाब से लगातार गेंदबाजी करते जा रहे हैं इस दौड़ में वह भी शामिल है 10 मैच में 17 विकेट है ।

तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं जो जिन्होंने पिछले मैच में ही 4 विकेट लिए हैं यह भी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी है 10 मैच में 16 विकेट है और यह भी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल है मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हैं 10 मैच में 16 विकेट इनके भी हैं और यह भी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं।