स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन 13 के लिए प्लेऑफ की टीमें तय हो चुकी है लीग मैच के आखिरी मुकाबले तक प्ले ऑफ के लिए टीम तय नहीं थी और बीते मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद आईपीएल सीजन 13 के लिए चार टीमें तय हो पाईं जो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम थीं,

 

प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस,  दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राय चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम रहीं। मुंबई इंडियंस जहां पहले नंबर पर रही 18 पॉइंट लेकर, तो दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर रही 16 पॉइंट लेकर, तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 पॉइंट लेकर रही, तो वहीं  चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम रही 14 पॉइंट लेकर, नेट रनरेट में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  आरसीबी से आगे है इसलिए प्वाइंट  टेबल में तीसरे नंबर पर रही।

 

क्या होता है क्वालीफायर ?

प्ले ऑफ में पहुंचने वाली, पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम पहला क्वालीफायर मैच खेलेंगी यह मैच 5 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला क्वालीफायर मैच प्वाइंट टेबल में टॉप टू पर रहने वाली दो टीमों के बीच होता है तो वही पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी, यह मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा और यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के बीच होगा, मैच आबू धाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पहला क्वालीफायर मुकाबले में हारने वाली टीम तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, और यह मुकाबला 8 नवंबर को आबू धाबी में ही भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा मतलब पॉइंट टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को दो मुकाबले अभी और जीतने होंगे फाइनल में पहुंचने के लिए तो वही पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम के पास फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके रहेंगे, फाइनल मैच 10 नवंबर को दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।