15 फरवरी 2022 की वो रात मनहूस थी, जब म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक और दिग्गज सिंगर को हमेशा के लिए खो दिया. ‘सुर कोकिला’ लता मंगेशकर के बाद ‘डिस्को डांसर’ बप्पी लहरी (बप्पी दा) (Bappi Lahiri) ने बीती रात हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह पिछले कुछ समय से मुंबई में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे, क्योंकि उन्हें ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया बीमारी हो गई थी.

गीत-संगीत की दुनिया में बप्पी दा का बड़ा नाम है. बप्‍पी दा को हमेशा हमने 7-8 सोने की चेन पहने हुए ही देखा है. उनका सोने से लगाव जगजाहिर है. बप्‍पी का कहना था कि सोना पहनना उनके लिए काफी लकी है. दिग्‍गजों की संपत्ति पर नजर रखने वाली वेबसाइट caknowledge के अनुसार, दिसंबर तक बप्‍पी लहरी के पास 3 मिलियन डॉलर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

गोल्‍ड की जूलरी पहनने के लिए मशहूर बप्‍पी दा अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं. सबसे ज्‍यादा कौतूहल उनके पास कितना सोना है, ये जानने को लेकर होगा.  बप्‍पी दा के पास मुंबई में एक लग्‍जरी मकान है, जो उन्‍होंने साल 2001 में खरीदा था. इस मकान की बाजार कीमत अभी करीब 3.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्‍हें लग्‍जरी कारों का भी शौक था. उनके पास दुनिया की 5 सबसे बेहतरीन गाडि़यां थीं. इसें बीएमडब्‍ल्‍यू और ऑडी के अलावा टेस्‍ला की भी 55 लाख रुपये की एक कार शामिल है.

उक्त वेबसाइट के मुताबिक उनके पास व्‍यक्तिगत रूप से काफी सोने के जेवर भी हैं. 2014 में चुनाव के दौरान किए गए खुलासे के अनुसार, बप्‍पी दा के पास 750 ग्राम सोने के आभूषण थे.

वे मूवी में एक गाने का 8-10 लाख रुपये चार्ज करते थे. किसी कॉन्‍सर्ट में एक घंटे का प्रोग्राम देने के लिए बप्‍पी दा 20 से 25 लाख रुपये लेते थे. उनकी मंथली इनकम 20 लाख और सालाना कमाई करीब 2.2 करोड़ रुपये थी, जबकि 11.3 करोड़ का पर्सनल इन्‍वेस्‍टमेंट कर रखा है.

जाने बप्पी दा की फैमली के बारे में

बप्पी दा के माता-पिता दोनों ही सिंगर थे. उनके पिता का नाम अपरेश और मां का नाम बांसुरी था. वो दोनों ही बंगाली सिंगर और म्यूजिशियन थे. बप्पी ने अपने माता-पिता से ही गायन का पाठ सीखा था.

बहुत कम लोग जानते हैं कि, दिवंगत सिंगर और अभिनेता किशोर कुमार, बप्पी लहरी के रिश्तेदार थे. किशोर, बप्पी के मामा लगते थे. बप्पी लहरी ने साल 1977 में चित्राणी लहरी के साथ शादी रचाई थी. चित्राणी पेशे से फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने फिल्म ‘लाल दर्जा’ को प्रोड्यूस किया था. चित्राणी लहरी से बप्पी को दो बच्चे हैं. एक बेटा बप्पा और एक बेटी रीमा लहरी हैं.

बप्पा ने तनीषा वर्मा से शादी की है, जबकि रीमा के पति गोविंद बंसल हैं. रीमा को स्वास्तिव बंसल के रूप में एक बेटा है, वहीं बप्पा के बेटे के नाम कृश है.