रायपुर.साल में दो बार नवरात्रि आती हैं. साल की शुरुआत में आने वाले वाले नवरात्र को चैत्र नवरात्र कहा जाता है. इन नौ दिनों तक माता के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है.

नवरात्र में देवी मां की आराधना करने से मां भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. इस दौरान भी मां की पूजा के साथ ही घट स्थापना की जाती है.घट स्थापना का मतलब है कलश की स्थापना करना. इसे सही मुहूर्त में ही करना चाहिए.इसके अलावा पूजा विधि का भी खास ख्याल रखना चाहिए.जानिए इस साल किस दिन पड़ेगा कौन सा नवरात्र.साथ ही जानें किस मुहूर्त में करें घट स्थापना.

नवरात्र तारीख

पहला नवरात्र 6 अप्रैल शनिवार को
दूसरा नवरात्र 7 अप्रैल रविवार को
तीसरा नवरात्र 8 अप्रैल सोमवार को
चौथा नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार को
पांचवां नवरात्र 10 अप्रैल बुधवार को
छष्ठ नवरात्र 11 अप्रैल वीरवार को
सातवां नवरात्र 12 अप्रैल शनिवार को
अष्टमी 13 अप्रैल शनिवार को
नवमी 14 अप्रैल रविवार को

घट स्थापना मुहूर्तइस साल 6 अप्रैल शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में 6 बजकर 9 मिनट से लेकर 10 बजकर 19 मिनट के बीच घट स्थापना करना बेहद शुभ होगा.

ये है घट स्थापना के लिए सामग्री 
– घट स्थापना के लिए कलश लें. ये मिट्टी ,सोना, चांदी, तांबा अथवा पीतल का हो सकता है. लेकिन लोहे या स्टील के कलश का प्रयोग न करें. साथ ही कलश ढकने के लिए ढक्कन.
– ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल
– कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के
–  मिट्टी का पात्र, मिट्टी और जौ :- जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र और शुद्ध साफ की हुई मिट्टी जिसमें जौ को बोया जा सके
– कलश में भरने के लिए शुद्ध जल. अगर गंगाजल मिल जाये तो उत्तम होता है
– पानी वाला नारियल और इस पर लपेटने के लिए लाल कपडा
– मोली या लाल सूत्र
– इत्र
– साबुत सुपारी
– दूर्वा
– पंचरत्न