स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे वर्ल्ड कप के लिए अब कुछ महीने ही बचे है. जिसकी तैयारी में दुनिया की सभी टीम लगी हुई है. सीरीज दर सीरीज सभी टीम नए-नए खिलाड़ियों को आजमा रही है. भारतीय टीम भी सीरीज दर सीरीज नए-नए प्रयोग कर रही है और अपने कमजोर पक्ष को मजबूत करने में जुटी हुई है.
टीम इंडिया ने भी बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति के सामने अपनी कुछ डिमांड रखी है
ये डिमांड अभी हाल ही में हैदराबाद में समीक्षा बैठक के दौरान रखी गई है. दरअसल ये समीक्षा बैठक इंग्लैंड दौरे में मिली हार को लेकर रखी गई थी. अपने इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में तो जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके लिए अभी कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में समीक्षा बैठक रखी गई थी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस बैठक में कप्तान विराट कोहली के अलावा उप कप्तान अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री और चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद भी शामिल हुए थे.जहां खबर के मुताबिक टीम इंडिया ने आगामी वर्ल्ड कप में सीओए के सामने डिमांड रखी है कि खिलाड़ियों के रुकने के लिए ऐसे होटल की व्यवस्था की जाए जहां जिम भी हो, इसके अलावा टूर के दौरान पत्नियों को साथ रखने की भी मांग की गई. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के दौरान ट्रेन से सफर करने की इजाजत भी मांगी है. जिसके लिए कहा गया कि इससे समय की बचत होगी.
इंग्लैंड टीम भी ट्रेन से ही सफर करती है, इसके अलावा फल में केले की भरपूर डिमांड की गई. खबर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भारतीय टीम को उनकी पसंद के हिसाब से फल अवलेबल नहीं करा सका था. टीम इंडिया के इस डिमांड को सुनकर सीओए की टीम हैरान भी रह गई. हलांकि खिलाड़ियों की इस मांग पर सीओए ने कहा कि बीसीसीआई के खर्च पर केले खरीदने के लिए टीम मैनेजर को बताया जाना चाहिए था.
टीम इंडिया के इन मांगों पर सीओए ने कहा कि वो कोई भी फैसला लेने से पहले टीम के सभी सदस्यों से लिखित में सहमति मांगेंगे. सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.