स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. जिस पर सबकी नजर रहने वाली है.
इसलिए खास होगा मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इस मैच में अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी. तो वहीं अगर वेस्टइंडीज पलटवार करता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगा. अगर सीरीज के चौथे वनडे मैच को छोड़ दें तो कैरेबियाई टीम ने भी सीमित ओवर के इस क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम को सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में कम नहीं आंक सकते. ये टीम पलटवार कर सकती हैं.
मौजूदा सीरीज में दोनों टीम
मौजूदा वनडे सीरीज में दोनों ही टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने सीरीज के पहले ही वनडे मैच में जीत हासिल की लेकिन सीरीज का दूसरा वनडे मैच टाई रहा और फिर सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने बाजी मार ली. लेकिन सीरीज के चौथे वनडे मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने खेल दिखाया है वो शानदार रहा. सबसे बड़ी जीत हासिल की, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सीरीज के पांचवें वनडे मैच में दोनों टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है.