प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल आप किस लिए करते हैं? क्या आपका जवाब-दोस्त-रिश्तेदारों से Chatting, Photo-Video शेयरिंग करने के लिए है? अगर हां, तो आज हमारे द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उसे जाननें के बाद आप WhatsApp का इस्तेमाल कमाई करने के लिए भी करने लगेंगे.

आज हम आपको WhatsApp के जरिए कमाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस ऑनलाइन तरीके को अपनाकर आप घर बैठे WhatsApp से मोटी कमाई कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि WhatsApp से कैसे कमाई की जा सकती है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. Read More – World Most Expensive Potato : 50 हजार रुपए किलो बिकता है ये आलू, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास …

WhatsApp से कैसे कमाएं पैसे ?

अगर आपका भी ये ही सवाल है कि WhatsApp पर कमाई कैसे की जा सकती है, तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको WhatsApp बिजनेस ऐप को इंस्टॉल करना होगा. यहां पर अपना एक बिजनेस प्रोफाइल क्रिएट करना होगा.

इसके लिए अपना नंबर वेरिफाई करवाएं और बिजनेस का नाम एंटर करें. बिजनेस नाम को सेट करने के लिए ऐप की सेटिंग्स में जाएं. यहां पर बिजनेस नेम का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करके और बिजनेस का नाम एंटर करें.

इसके बाद ईमेल एड्रेस, Website और बिजनेस कैटेगरी आदि जानकारी भरें. आप यहां पर कई चीजों को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. आप अपने इस अकाउंट को ग्रुप और कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ साझा कर सकते हैं. Read More – अनंग त्रयोदशी पूजन से दाम्पत्य में प्रेम की होती है वृद्धि, जानिए इस पूजा की विधि …

प्रोडक्ट्स लिस्ट करके कमाए पैसे

ऊपर बताए गए प्रोसेस को अपनाने के बाद आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp बिजनेस अकाउंट से अपने प्रोडक्ट्स का कैटलॉग तैयार करें और स्टेटस या मैसेज के जरिए इंटरनेट की मदद से कमाई कर सकेंगे.

इन बातों का रखें ख्याल

व्हाट्सएप से कमाई करना आसाव और वैध भी है, लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. अगर आप WhatsApp पर कोई प्रोडक्ट रिसेल कर रहे हैं तो इसके लिए पूरी जवाबदारी यूजर की होगी. साथ ही इस बात का भी खास ध्यान देना होगा कि आप WhatsApp पर गैरकानूनी प्रोडक्ट्स को नहीं बेच सकते हैं.

WhatsApp पर सिगरेट, ड्रग्स, सप्लीमेंट्स, शराब, वेपन और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को सेल नहीं किया जा सकता है. अगर ऐसे करते हैं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन कर दिया जा सकता है.