डरबन. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. जहां टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की, साउथ अफ्रीका को सीरीज के पहले ही मुकाबले में बड़ी आसानी से 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. तो इस जीत में पूरी टीम के साथ-साथ विराट कोहली और इस युवा फिरकी जोड़ी का भी बड़ा योगदान रहा.

कुलदीप-चहल की जोड़ी हिट

साउथ अफ्रीका में फिरकी गेंदबाज कमाल कर रहे हैं. ये सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी. क्योंकि अभी हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा. लेकिन वनडे सीरीज शुरू होते ही टीम इंडिया अपने दो कलाई के युवा फिरकी गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी और दोनों ही युवा गेंदबाजों ने निराश नहीं किया. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के 5 बड़े बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा. जिसका नजीता ये रहा कि साउथ अफ्रीका की टीम 270 रन का ही टारगेट सेट कर सकी और भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

 कुलदीप ने की कमाल की गेंदबाजी

युवा चाइनामैन  फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. जेपी ड्यूमिनी को क्लीन बोल्ड किया, क्रिस मोरिस को क्लीन बोल्ड किया, और डेविड मिलर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया और टीम के लिए एक बड़ा योगदान दिया.

मैच के बाद बोले कुलदीप

सीरीज के पहले वनडे मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि महेंन्द्र सिंह धोनी की सलाह ने मैच के दौरान आधा काम कर दिया. युवा कुलदीप यादव ने कहा कि विकेट के पीछे माही भाई की सलाह बहुत काम आई, जिसकी वजह से वो सफल हो सके.

कुलदीप यादव ने कहा मैं पहली बार साउथ अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंदबाजी करूं, मेरे लिए ये एकदम नया अनुभव था. मैंने माही भाई से पूछा, और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो, वो विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है. हम युवा खिलाड़ी हैं, और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है, यही वजह कि माही भाई हमें सलाह देते हैं.

कुलदीप का प्रदर्शन

वनडे मैच- 15 मैच में 25 विकेट

टेस्ट मैच- 2 मैच में 9 विकेट

टी-20 मैच- 8 मैच में 12 विकेट