रायपुर. आज का पंचांग दिनांक 06.02.2021 शुभ संवत 2077 शक 1942 सूर्य उत्तरायन का माघ मास कृष्ण पक्ष दसमी तिथिरात्रि को 05 बजकर 27 मिनट तक दिन शनिवार अनुराधा नक्षत्र शाम को 05 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दिन 09  बजकर 29 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि –

नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति.पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष.

शनि के उपाय करें तो लाभ होगा-

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

उड़द या तिल दान करें…

वृषभ –

बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता.आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि.गणित एवं भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी.

एलर्जी की संभावना…. बुध के उपाय –

ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें..

गणेष की आराधना करें …

इलायची खायें एवं खिलायें…

मिथुन –

आवष्यक कार्य में दिन व्यतीत करेंगे.कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रषंसा.मन अशांत रह सकता है.किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव.

गुरू के इन दोषों को दूर करने के लिए –

ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का जाप करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

कर्क –

आर्ट से अच्छी लाभ की प्राप्ति का योग.साझीदारों से तालमेल.कमर या रीढ़ की हड्डी में दर्द.

शुक्र के निम्न उपाय करें –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

महामाया के दर्शन करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

सिंह –

व्यापारिक यात्रा की संभावना.लाभ की प्राप्ति ईष्र्यालु तथा दांभिक होने से मित्रों से अलगाव संभव.

चंद्रमा के निम्न उपाय करें –

शंकरजी का जल से अभिषेक करें,

वृद्ध महिला का आर्शीवाद प्राप्त करें….

 

कन्या –

कुछ तनाव भरा दिन होगा.उदर विकार से कष्ट.पेट रोग से कष्ट हो सकता है.

मंगल के उपाय –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें…

तुला –

परिवार या पड़ोसियों से विवाद.कीमती वस्तु की हानि.निर्णय में भ्रम की स्थिति.

राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

काली चीजों का दान करें….

वृश्चिक –

वाहन या मकान बदल सकते हैं.वर्तमान स्थिति तथा घरेलू वातावरण में परिवर्तन.अधिनस्थों से धोखा.उदर विकार.सूर्य के उपाय आजमायें-

ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,

लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,

आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें,

धनु –

नम्र स्वभाव से लोगों के बीच यष की प्राप्ति….

फूड पाइजनिंग संभव….

शनि के उपाय –

‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

काले वस्त्र का दान करें,

मकर –

परिवार में खर्च की अधिकता रहेगी. पारिवारिक कलह. एलर्जी से कष्ट .

मंगल के उपाय –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें…

कुंभ –

प्रवास से लाभ. चाचा की संपत्ति का विरासत से लाभ. चंद्रमा के कारण व्यसनी. संगति में धनहानि संभव .

चंद्रमा के निम्न उपाय करें –

ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें…

दूध, चावल, का दान करें…

मीन –

पारिवारिक सुख की प्राप्ति. समारोह में यष तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति व्यवहारिक बनें. शारीरिक कष्ट संभव.

गुरू के उपाय-

ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें…

कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें .

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य