रायपुर. आज का पंचांग दिनांक 21.01.202 शुभ संवत 2077 शक 1942 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि. दोपहर को 03 बजकर 51 मिनट तक. दिन गुरूवार अश्विनी नक्षत्र दोपहर को 03 बजकर 36 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में  आज का राहुकाल दोपहर 01 बजकर 38 मिनट से 03 बजकर 00 मिनट तक होगा.

केले का फल है सौभाग्य दायीगुरु ग्रह का प्रभाव बढ़ाये

शास्त्रों में केला बहुत ही शुद्ध फल माना जाता है। ज‌िस प्रकार भगवान व‌िष्णु अयोन‌िज हैं उसी प्रकार केले का फल भी बीज से पैदा नहीं होता। ज्योत‌िषशास्त्र के अनुसार केले का फल सत्यनारायण भगवान को इसलिए पसंद है क्योंकि इस पर गुरु ग्रह का प्रभाव होता है। भगवान व‌िष्णु को दूध भी बहुत पसंद है इसल‌िए उनकी पूजा में उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। दूध और केले को म‌िलाकर भोग लगाया जाता है। भगवान व‌िष्णु के क‌िसी भी व्रत में चावल उपयोग नहीं होता क्योंकि एकादशी के द‌िन चावल नहीं खाया जाता है। व‌िष्णु भगवान की पूजा में गेहूं का दान दिया जाता है। गेहूं को दान करने से ये सोने के दान का फल देता है। इसल‌िए ये भगवान को पूजा प्रसाद के रूप में चढ़ता है। ज्योतिष के अनुसार केले के पत्तों को सभी शुभ कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। मंगल कार्यों के दौरान इसे दरवाजों में या पूजा स्थल पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। केले की पवित्रता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुराने समय में इसके तने से निकाले गए पानी से ही उपवास के लिए पापड़ आदि पदार्थ बनाए जाते थे। केले में ट्रिप्टोफेन नाम का एमिनो एसिड होता है जो स्मरण शक्ति बढ़ाता है तथा प्रसन्नता बढ़ाने में सहायक होता है और दिमाग को शांत रखता है। इसके अलावा केले में मौजूद पोटेशियम की मात्रा दिमाग की सतर्कता को बढ़ाती है.

तनाव की स्थिति में खून में पोटेशियम की मात्रा कम हो जाती है। पोटेशियम ऑक्सीजन दिमाग तक पहुंचाता है और शरीर में पानी के स्तर को बनाए रखता है। केला खाने से पोटेशियम का स्तर सुधर जाता है। तनाव कम हो जाता है। स्मरण शक्ति, शांत दिमाग, सतर्कता और कम तनाव ये सभी  विद्यार्थी को परीक्षा में सफल होने के लिए अति आवश्यक होते है। अतः विद्यार्थियों को रोजाना केले जरूर खाने चाहिए.

ऐसे करें केले का पूजन

– सुबह मौन व्रत का पालन कर स्नान करें और केले के वृक्ष को प्रणाम कर जल चढ़ाएं।

– हल्दी की गांठ, चने की दाल और गुड़ केल को समर्पित करें।

– अक्षत, पुष्प आदि मंगल चीजें चढ़ाएं और केले के पेड़ की परिक्रमा करें।

– घर के आंगन के वृक्ष को छोड़ किसी दूसरे पेड़ की ही पूजा करना चाहिए।

 

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष

किसी कार्य को लेकर सुबह से ही मतभेद….

वाहन की खराबी से रूटीन के कार्य में विलम्ब ….

शुरुआत से ही मन अशांत …

गुरू के उपाय-

  1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
  2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
  3. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….

वृषभ –

आज दिन आलस्य भरा होगा …

अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें…

घरेलू खर्च में वृद्धि….

शुक्र के उपाय-

  1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
  2. महामाया के दर्शन करें…
  3. चावल, दूध, दही का दान करें…

मिथुन

आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी सुबह से ही शुरू रहेगी ….

सारा दिन भाग दौड़ में जायेगा…

आज के प्रयास सार्थक रहेंगे …

शनि के उपाय –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

उड़द या तिल दान करें,

कर्क

आज सोचे कार्य में विलम्ब और बाधा …..

कार्य के प्रति डेडिकेशन रहेगा…

स्वास्थ्यगत ख्याल रखना होगा…

बुध के उपाय –

ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें

दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,

एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।

सिंह

राजनैतिक सर्पोट से लाभ की प्राप्ति…

मनोरंजन में दिन बितायेंगे…

विवादों से बचें….

राहु के उपाय –

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

मूली का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

कन्या

नये प्रोजेक्ट के लिए प्रयास करें…

व्यवसायिक उन्नति के योग ….

वाहन संभलकर उपयोग करें, वाहन से कष्ट….

केतु के उपाय-

ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

हल्दी, नारियल का दान करें…

तुला –

किसी दोस्त को सहयोग देंगे….

रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी…

उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता….

सूर्य के उपाय –

प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..

गुड़.. गेहू…का दान करें..

आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

वृश्चिक

संतान पक्ष की ओर से परेषान हो सकते हैं….

पूरा परिवार उलझा हुआ होगा..

चंद्रमा के निम्न उपाय करें –

उॅ नमः शिवाय का जाप करें…

दूध, चावल का दान करें…

श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

धनु

छोटी यात्रा संभव…

बड़ो से सहयोग तथा पिता का साथ मिलेगा….

कोई व्यक्ति धोखा दे सकता है भरोसे से बचें…

सूर्य के उपाय –

ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……

खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….

स्वेत वस्त्र धारण करें……

मकर

वाहन की मरम्मत करना पड़ सकता है….

अधीनस्थो के कार्य ना करने से तनाव….

ज्यादा गुस्सा आयेगा…

मंगल के उपाय –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुंभ

जीवनषैली में बदलाव संभव…

घरेलू खर्च ज्यादा होगा….

खानपान समय पर नहीं होना शारीरिक कष्ट दे सकता है….

गुरू के उपाय –

ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…

पीली वस्तुओं का दान करें…

गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

मीन

सहयोगियों से फाईल को लेकर विवाद करेंगे… मनमुटाव की संभावना… अपना रूटिन ठीक रखें…

शुक्र के उपाय –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें… महामाया के दर्शन करें… चावल, दूध, दही का दान करें…

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य