स्पोर्ट्स डेस्क- साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन एक शानदार कोच भी हैं, और कई साल तक टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं, और जब तक टीम इंडिया के कोच रहे टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया, साल 2011 में टीम इंडिया अगर वनडे वर्ल्ड कप जीतने  में कामयाब रही तो उसमें गैरी कर्स्टन का बतौर हेड कोच रोल भी अहम रहा, इतना ही नहीं जब तक गैरी टीम इंडिया के कोच रहे, टीम ने सफलता की कई इबारतें लिखीं, कोच गैरी के कार्यकाल में ही टीम इंडिया के लिए कई अलग अलग नियम बनाए गए, फिर चाहे वो खिलाड़ियों के ट्रेनिंग करने के लिए हो या फिर उनकी फिटनेस के लिए हो, आज भी टीम इंडिया में वो सब हो रहा है।

कोच गैरी भले ही अब टीम इंडिया के कोच नहीं हैं, उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन आज भी टीम इंडिया में उनके दिए हुए योगदान को याद किया जाता है, इंडियन क्रिकेट के अगर अच्छे लम्हों को याद किया जाता है तो उसमें कोच गैरी का नाम भी जरूर लिया जाता है।

कोच गैरी कर्स्टन ने अभी हाल ही में यूट्यूब पर एक शो में विराट कोहली से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा मेरे और विराट कोहली के रिश्ते की शुरुआत एक नए खिलाड़ी के रूप में हुई थी, जो टीम में नया नया शामिल हुआ था, उन्हें अपना बहुत लंबा सफर तय करना था, और कंसिस्टेंट व्यवहार सीखना था।

जब मैं पहली बार विराट कोहली से मिला तो उसमें प्रतिभा और योग्यता दिखाई दी, लेकिन मैंने देखा कि वो अपना बेस्ट इस्तेमाल नहीं कर रहा था, हमारी बहुत बार इस पर चर्चा हुई, मैं कभी नहीं भूल सकता, जब हम श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेल रहे थे, वो 30 रन पर बहुत अच्छा खेल रहे थे, तब उन्होंने एक गेंदबाज को सिर के ऊपर से छक्के के लिए मारने का फैसला किया और वो आउट हो गए।

गैरी कर्स्टन आगे कहते हैं इसके बाद मैंने विराट कोहली को कहा कि अगर तुम्हे क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जाना है, तो तुम्हें  ग्राउंड शॉट खेलने होंगे, तुम जानते हो कि तुम अधिकांश गेंदों पर जमीनी  शॉट खेल सकते हो, और फिर क्या था उन्होंने मेरी बात को सुना, और फिर अधिकांश गेंदों में जमीनी शॉट खेला और कोलकाता में अगले ही मैच में सेंचुरी जड़ दी वो उनके करियर का पहला शतक था।

और फिर क्या था धीरे धीरे विराट कोहली ने खुद के खेल को  बेहतर बनाया, और अपना कद सचिन तेंदुलकर और वीरेंन्द्र सहवाग के समान ऊंचा कर लिया।

गौरतलब है कि मौजूदा दौर में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं, और अपनी कप्तानी में टीम को सफल भी बना रहे हैं, और बल्लेबाजी में टीम के रीढ़ हैं, इतना ही नहीं जिस अंदाज में वो रन बना रहे हैं हर मैच में सेंचुरी लगा रहे हैं, उसे देखकर अब क्रिकेट के कुछ जानकार तो ये भी कहने लगे हैं कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।