रायपुर. भिलाई शकुंतला विद्यालय के शुभम गुप्ता ने कक्षा 12 वीं में पूरे प्रदेश में 3रा स्थान प्राप्त किया. जिसके बाद से परिजनों में उत्साह है. विद्यालय प्रबंधन की मानें तो उन्हें शुभम पर शुरू से ही भरोसा था, कि वो मैरिट में आकर विद्यालय की परंपरा को बरक़रार रखेगा.वही शुभम आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अफसर बनना चाहता है, शुभम का कहना था आज वो उसने जो मुकाम हासिल किया है, उसमें उसके परिवार और स्कूल का बड़ा अहम् योगदान है. वो अपने पिता को अपना आदर्श मानता है.बतादें कि शुभम के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है. शुभम ट्यूशन जाने में असमर्थ था लेकिन पिता का हौसला और स्कूल प्रबंधन के मदद की वजह से ही वो टॉप-10 में अपना स्थान बना पाया है.
दुर्ग के महावीर जैन विद्यालय के शुभम गंधर्व ने कक्षा 12 वीं में पूरे प्रदेश में 3रा स्थान प्राप्त किया. शुभम के पिता जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट है. शुभम का कहना है कि उसे प्रावीण्य सूची में जगह मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन तीसरा स्थान मिलेगा यह सोचा नहीं था. शुभम ने बताया कि उसने माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों की प्रेरणा से लक्ष्य बनाकर तैयारी की. स्कूल के शिक्षकों ने इसमें विशेष योगदान दिया. शुभम ने बताया कि दसवी में भी उन्होंने जमकर मेहनत की थी, लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं रहा. हालांकि बाद में रि-वैल्युवेशन में परिणाम ९४.५ प्रतिशत रहा. शुभम का कहना है कि वह आगे एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है।
रायगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर के अंकित उपाध्याय ने कक्षा 12 वीं में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया. अंकित की इस सफलता से उसके परिजना फूले नहीं समा रहे है. अंकित बड़े होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है. अंकित ने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है.अंकित के पिता का नाम शिवेन्द्र उपाध्याय है.