लखनऊ. भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के बाद योगी के संभावित मंत्रीमंडल पर भी मुहर लग गई है. अब बीजेपी योगी के शपथग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट गई है. सूत्रों ने बताया कि योगी का दूसरी बार मुख्यमंत्री के लिए होने वाला शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास व ग्रैंड तरीके से आयोजित किया जाएगा. बताया जा रहा कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में सबी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के ईकाना स्टोडियम में मनाने की चर्चा हो रही है. बीजेपी के थिंक टैंक का मानना है कि इस प्रचंड जीत के बाद योगी के शपथ ग्रहण समारोह में अपार भीड़ उमड़ सकती है. जिसको देखते हुए स्थान का चुनाव सोच-समझकर किया जाना तय हुआ है. इससे पहले दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल की भी चर्चा हुई. शुरुआती दौर में ही पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम और तराई का प्रतिनिधित्व वहां के जीते हुए विधायकों को मिल सकता है. जिन विधायकों को उत्तर प्रदेश में नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, उसमें प्रमुख नाम सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, आशुतोष टंडन, अनुराग सिंह, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, आशीष पटेल, नंदकुमार नंदी और नितिन अग्रवाल का नाम फिलहाल तय माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस बार मंत्रिमंडल का गठन ऐसे जातिगत समीकरणों को साधते हुए हो रहा है, जो 2024 की राह को बहुत आसान कर दें. उनका इशारा है स्पष्ट रूप से दलितों और पिछड़ों की ओर था, जिनका इस बार पार्टी को बंपर वोट मिला है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक वैसे तो मंत्रिमंडल का गठन सभी जाति बिरादरी और समुदायों के लोगों की बराबर भागीदारी के लिहाज से ही किया जाता है, लेकिन राजनीतिक हित और भविष्य की रूपरेखा तय करते हुए सभी सरकारें मंत्रिमंडल का गठन उसी लिहाज से करती हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक