Bhojpuri news: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार और बेहतरीन गायक पवन सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी’ को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए पवन सिंह एक बार फिर भोजपुरी दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं। हाल ही में पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट की बड़ी घोषणा की है। आइए जानते हैं कि उनकी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी?
अंत समय में रिलीज डेट में बदलाव
पवन सिंह की फिल्म ‘बजरंगी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ‘बजरंगी’ 9 मई 2025 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने आखिरी वक्त में रिलीज डेट बदल दी। अब भोजपुरी दर्शक 9 मई को इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।
फिल्म में रीतू सिंह और हर्षिता पंवार जैस कलाकार
पवन सिंह ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, “पावर स्टार पवन सिंह का नया धमाका ‘बजरंगी’, अब 9 मई से आपके नजदीकी भोजपुरी सिनेमाघरों में!” इस फिल्म में पवन सिंह के साथ रीतू सिंह और हर्षिता पंवार जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे। पवन सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में फिल्म ‘रंगीली चुनरिया तोहरे नाम’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था।
‘बजरंगी’ के साथ पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का तड़का लेकर आ रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, और यह देखना रोमांचक होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें