Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस का सस्पेंस अभी भी बरकरार है. वहीं अटकलें लगाई जा रही थीं कि रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी को कांग्रेस टिकट दे सकती है. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर अभी भी कोई फैसला नहीं हो पाया है.

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी प्रचार तो करेंगी, लेकिन वह खुद लोकसभा चुनावों के लिए दावेदारी नहीं पेश करेंगी. वहीं राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने को लेकर बुधवार तक पार्टी किसी फैसले तक पहुंच सकती है. दावे ये भी किए जा रहे थे कि सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के ऐलान से पहले अयोध्या में राम मंदिर भी जा सकते हैं लेकिन फिलहाल अब ऐसे कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : बसपा ने अमेठी में बदला प्रत्याशी, जारी की एक और सूची, जानिए किसे मिला टिकट

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेस चुनाव समिति के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि पार्टी राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारे, क्योंकि ये दोनों ही सीटें कांग्रेस पार्टी की विरासत के तौर पर देखी जाती हैं. पार्टी पदाधिकारियों का यह भी कहना था कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो पार्टी की छवि यूपी में और खराब भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक