पंजाब/नई दिल्ली। दिल्ली और पंजाब सरकार के बीच मंगलवार को नॉलेज शेयर एग्रीमेंट हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समझौते को भारत के इतिहास में मील का पत्थर बताया. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन दिल्ली और पंजाब की सरकारों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान एक संयुक्त प्रेस वार्ता की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हुए विकास कार्यों से सीखकर पंजाब में भी विकास किया जाएगा. पंजाब में भी दिल्ली जैसा काम हो रहा है.
केजरीवाल और भगवंत मान ने किए नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों राज्यों की सरकारों ने नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं समझता हूं कि ये भारत के इतिहास में बहुत अनोखा मामला है, जब किसी राज्य की सरकारें एक-दूसरे से कुछ सीखने के लिए एग्रीमेंट साइन कर रही हैं. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दावा किया है कि इस एग्रीमेंट के साथ पंजाब के विकास में मदद मिलेगी और यह राज्य के लिए काफी बेहतर अनुभव साबित होगा. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर नहीं हैं. हम दिल्ली की अच्छी चीजें पंजाब में लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के छात्रों से भी बात की, कई बच्चे बड़े प्राइवेट स्कूल छोड़ कर यहां (सरकारी स्कूल) आए हैं. दिल्ली की तरह पंजाब में भी शिक्षा पर हमारा पूरा जोर रहेगा. जल्द ही आपको पंजाब में भी वर्ल्ड क्लास स्मार्ट स्कूल देखने को मिलेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार ने राज्य के लिए कुछ किया ही नहीं, लेकिन हम खेती के लिए बहुत अच्छे आइडियाज लेकर आ रहे हैं.
भगवंत मान ने किया मोहल्ला क्लीनिक का दौरा
इससे पहले भगवंत मान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ”आज मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का दौरा किया. इन क्लीनिकों की तारीफ पूरी दुनिया ने की है. हम पंजाब में भी वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं. पंजाब की बेहतरी के लिए जो भी अच्छे काम होंगे, हम जरूर उनसे सीख लेंगे.”
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक