अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के अमैसिडिहरा गांव में रविवार की रात समोसे के उधार को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गया। जानकारी के अनुसार एक ग्राहक नाश्ते की दुकान पर समोसा लेने पहुंचा और उधार देने की मांग की लेकिन दुकानदार ने उधार देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर ग्राहक भड़क गया और कहासुनी के बाद गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गई।

विवाद बढ़ा, परिजन भी हुए शामिल

मारपीट की घटना बढ़ते-बढ़ते इतना गंभीर रूप ले ली कि ग्राहक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। घटना में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। कुछ लोगों को छर्रे लगने की भी बात सामने आई है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने संभाली स्थिति, लगातार छापेमारी

घटना की जानकारी मिलते ही कोचस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की।

अब तक 16 लोग हिरासत में

कोचस थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घायलों का इलाज कराया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।