1. एक दिन वह दिखाई न दे तो आपके दिल में अनेक अशुभ बातें आने लगें, दिल बुरी तरह से घबराने लगे.
  2. उसके बिना जिंदगी नीरस, फालतू, बकवास या आधी-अधूरी लगने लगे.

जब उपरोक्त दो चीजें होने लगे तो समझों आपको प्यार हो गया है. प्यार जाति, धर्म, भेदभाव हर कुछ खत्म हो जाता है. प्यार ये भी नहीं देखता कि आप जिससे इश्क करते है वह पुरूष है या स्त्री. ऐसे ही कुछ हुआ झारखंड के कोडरमा में, जहां दो चचेरी बहनों ने मंदिर में शादी ली और अब वह परिवार से अलग रह रही हैं.

Video: घर में बिना तोड़-फोड़ के ठीक होगा वास्तुदोष, अपनाएं ये टिप्स…

न्यूयार्क की अंजली एवं सूफी के रिश्ते से प्रभावित होकर झारखंड में चचेरी बहनों अंचला व अंजली ने आपस में शादी रचा ली. ये मामला झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया का है. बताया जाता है कि दोनों बहने पिछले पांच साल से एक दूसरे से प्यार करती थीं और लिव इन में रह रही थीं. आखिरकार इस लेस्बियन कपल ने पिछले महीने शिव मंदिर में शादी रचा ली. इन्होंने कहा कि समाज की उन्हें परवाह नहीं है.

दोनों बहनों में एक की उम्र 24 साल तो दूसरी 20 साल की है. एक ने ग्रेजुएशन तक तो दूसरी ने इंटर तक पढ़ाई की है. परिवार के डर से पहचान छुपाकर रह रही इन दोनों चचेरी बहनों का कहना है कि अब वे एक दूसरे का सहारा हैं और एक दूसरे के साथ अंतिम सांस तक रहना है.

वे ये भी कहती है कि जितनी भी बाधाएं आएं वह हमेशा साथ रहेंगे और 5 साल से दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हैं. उन्हें लेस्बियन कपल कहलाने में भी किसी तरह की शर्मिन्दगी नहीं है.

https://youtu.be/MnMIrnZlVNs