नई दिल्ली. कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या देश में कम होने का नाम नहीं ले रही है. बांग्ला (Bangla) फिल्मों की अभिनेत्री कोयल मल्लिक (Koel Mallick) और उनके पिता व अभिनेता रंजीत मल्लिक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

कोयल ने अपने Twitter अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ इस खबर को साझा किया. उन्होंने कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर रखा है.

कोयल ने लिखा, ‘बाबा, मां, राणे और मैं कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं. सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है.’ कोयल ने हाल ही में 5 मई को एक बच्चे को जन्म दिया है. उनके द्वारा इस खबर को साझा किए जाने के बाद ही इंडस्ट्री में उनके सहकर्मी और प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मैसेज पोस्ट कर रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत Is Back! देखे उनकी Ditto Copy…