स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया, मुकाबला पुणे में था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 43 रन से जीत हासिल कर ली।
टीम इंडिया को मिली शिकस्त
मैच में भारतीय टीम को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा, टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम के सामने 284 रन का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 244 रन पर ही ढेर हो गई, भारतीय टीम 47.4 ओवर का ही सामना करना सकी। कैरेबियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, भारतीय टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने जरूर 107 रन की पारी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। रोहित शर्मा ने जहां 8 रन बनाए, शिखर धवन ने 35 रन, रायुडू 22, रिषभ पंत 24 और एम एस धोनी ने 7 रन की पारी खेली।
देखा जाए तो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, कैरेबियाई गेंदबाजों में सैमुअल्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इसके अलावा मैक्कॉय, होल्डर, और नर्स ने 3-3 विकेट निकाले, कीमर रोच को 1 विकेट मिला।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
वहीं बात कैरेबियाई बल्लेबाजों की करें, तो एक बार फिर इंडियन गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही, वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 283 रन बनाने में कामयाब रही, जबकि 9 बल्लेबाज ही आउट हुए, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में होप ने 95 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, और किफायती भी साबित हुए, भुवनेश्वर कुमार ने जरूर 1 विकेट लिया, लेकिन 10 ओवर में 70 रन भी लुटाए, खलील अहमद ने 10 ओवर में 65 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया, युजवेंन्द्र चहल को 1 विकेट मिला, कुलदीप यादव को 2 विकेट।
मौजूदा सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये 5 वनडे मैच की सीरीज है, सीरीज का तीसरा वनडे मैच पुणे में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार जीत दर्ज की, और कैरेबियाई टीम की इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में भी बराबरी हासिल कर ली है, भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की मौजूदा स्थिति 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी, सीरीज का दूसरा वनडे मैच टाई रहा था और अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कैरेबियाई टीम ने बाजी मार ली है।