स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से बल्लेबाजी के दौरान स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. हालांकि, कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे क्रिकेट में फॉर्म हासिल करते हुए शतक जमा चुके हैं. लेकिन टेस्ट में उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों से पहले कोहली की खास रणनीति सामने आई है.

बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट की पहली पारी में रोहली जल्दी आउट हो गए थे. लेकिन, 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोहली ने बुधवार को आयोजित अभ्यास सत्र के दौरान अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से आधे घंटे अधिक अभ्यास किया.

कोहली साथी खिलाड़ियों से पहले मैदान पहुंचे और सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. कुछ मिनट बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम से बाहर निकला और नेट अभ्यास के लिए चला गया. वह बल्लेबाजी अभ्यास में अधिक समय चाहते थे, इसलिए टीम के दूसरे खिलाड़ियों से पहले स्टेडियम पहुंचे. ‘थ्रोडाउन’ पर अभ्यास करने के बाद कोहली ने मध्यम गति के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की. वह इसके बाद दूसरे नेट में गए, जहां की खुरदरी पिच पर ‘स्पिन गेंदबाजों’ के खिलाफ अभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने अभ्यास पिच की रफ को अपने पैर से रगड़कर उसे और खुरदुरा बनाया.

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी स्पिन गेंदबाजी खेलने को लेकर कोहली को कुछ सुझाव दिए. कोहली उन परिस्थितियों का अभ्यास करना चाहते थे, जहां गेंद अपने आप किसी भी दिशा में स्पिन हो सकती थी. उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के गेंदबाज सौरभ कुमार की गेंदबाजी ने उन्हें परेशान किया. कोहली को ऐसी गेंदों पर अधिक परेशानी हो रही थी, जो टप्पा खाने के बाद ज्यादा उछाल नहीं ले रही थी. उन्होंने पुलकित नारंग और ऋतिक शौकिन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी पर भी अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान कोहली उस लय में नहीं दिखे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. 34 वर्षीय यह बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में शतकों का सूखा खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक