केपटाउन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर से विराट शो देखने को मिला। कोहली ने अपनी इस मैराथन पारी के दौरान विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। कोहली ने शतकीय पारी तो खेली ही, साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए, इसके साथ ही खुद को और विराट बना दिया।
केपटाउन में कोहली शो
केपटाउन वनडे मैच में विराट कोहली ने 160 रन की पारी खेली। जिसके लिए कोहली ने 159 गेंद का सामना किया। जिसमें 12 चौके और 2 सिक्सर भी लगाया। कोहली के वनडे करियर का ये 34वां शतक था। कोहली की इस पारी के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।

160 में 100 रन दौड़कर
वैसे तो कप्तान विराट कोहली के फिटनेस का हर कोई कायल है। मौजूदा टीम इंडिया में कप्तान विराट कोहली सबसे फिट खिलाड़ी हैं। और इसीलिए उन्होंने पूरी टीम के लिए फिटनेस का एक नया मापदंड रख दिया है। विराट कोहली ने एक बार फिर से अपनी फिटनेस का एक नमूना केपटाउन वनडे मैच में दिखाया। कोहली ने 160 रन की अपनी इस शतकीय पारी में 100 रन दौड़कर बनाए हैं। जो किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं होता है।
जीत के बाद बोले कोहली
केपटाउन वनडे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने 6 वनडे मैच की सीरीज में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली है। केपटाउन वनडे मैच के बाद कोहली ने अपने करियर को लेकर कई अहम बातें कहीं।
कोहली ने कहा कि मैं इस साल 30 साल का हो जाउंगा। फिटनेस पर ध्यान रखने का फैसला इसलिए लिया जिससे उम्र होने के बाद भी उसी फिटनेस के साथ परफेक्ट क्रिकेट खेल सकूं, यही मेरा टारगेट है, मैं इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं, भले ही मेरी उम्र 34 या 35 साल की क्यों ना हो जाए। इसीलिए मैं इतना ज्यादा ट्रेनिंग करता हूं। मैं उस तरह का खिलाड़ी हूं जो काफी इंटेंसिटी के साथ खेलता है। एक बार वो खत्म हुई तो मुझे नहीं पता कि फिर क्या करुंगा। इसलिए मेरी कोशिश इसे बचाए रखने की है। मैं अपना काफी ध्यान रखना चाहता हूं। मैं अपनी डाइट का भी ख्याल रखता हूं।


बल्लेबाजी के दौरान जब कोहली को लगने लगी थकान
केपटाउन वनडे मैच में लगाए गए अपने शानदार शतक को विराट कोहली ने काफी खास बताया, कोहली के मुताबिक उन्हें इस पारी में अपने खेलने के तरीके में बदलाव करना पड़ा। किसी भी खिलाड़ी को अगर अपने खेल में बदलाव करना पड़े तो ये इतना आसान नहीं होता है। इसलिए ये शतक उन्हें काफी खास लगा। कोहली ने आगे कहा की मैच में मैं आखिरी तक बल्लेबाजी कर सका। इसकी बहुत खुशी है। कोहली ने केपटाउन में खेली गई अपनी शतकीय पारी के बारे में बताते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा था जब वो 90 के आसपास खेल रहे थे तब उन्हें बहुत थकान महसूस हो रही थी। फिर मुझे पता चला कि आप अपने शरीर को क्षमता से अधिक खींच सकते हैं, लेकिन आमतौर पर हम ऐसा करते नहीं है।

गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले कुछ साल से लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम के लिए कप्तानी करनी हो, अच्छी फील्डिंग करनी हो, या फिर फिटनेस से सबको प्रभावित करना हो। कोहली लगातार कमाल करते जा रहे हैं। क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर एक नया इतिहास बनाते जा रहे हैं। उम्मीद है कि कोहली क्रिकेट में भी‘विराट’ रिकॉर्ड बनाएंगे।