स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा है, क्योंकि जिस भी युवा खिलाड़ी को जहां मौका मिला है उसे उसने इस बार आईपीएल में हाथों हाथ भुनाया है. फिर चाहे वो पृथ्वी शॉ हों, शुभमन गिल हों, या शिवम मावी हर किसी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. रिषभ पंत जैसे युवा तो अपने बेहतरीन खेल के दम पर टीम के मेन खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं. आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां शानदार खेल दिखाकर कोई भी खिलाड़ी रातों रात स्टार बन सकता है, शनिवार को जब रॉयल चैलेंजर्स बंगलरू और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला गया, तो इस मैच में भी युवा खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया, मैच में कोहली और डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स को आसानी से हरा दिया, लेकिन इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा खिलाड़ी भी चर्चा का विषय रहे, क्योंकि इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। जिसमें एक युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा थे.जिन्होंने एक मैच में ही सबको अपने खेल का दीवाना बना दिया.
17 साल के युवा खिलाड़ी का कमाल
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से जब पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो पृथ्वी शॉ ने कमाल का खेल दिखाया, और सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे, और अब अभी हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के एक और खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो उन्होंने ने भी बता दिया कि वो तो बस मौके के इंतजार में ही थे चौका लगाने के लिए, जब अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, तो कोई नहीं जानता था कि ये किस तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन जैसे ही अभिषेक शर्मा आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरे, और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और तूफानी पारी खेली हर कोई उनकी तारीफ करने लगा.
युवा अभिषेक ने खेली तूफानी पारी
हलांकि अपने पहले ही आईपीएल मैच में 17 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के पास मौका था कि वो अपने पहले डेब्यू आईपीएल मैच में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाएं, लेकिन ओवर ना बचे होने के चलते ऐसा नहीं कर सके, और अर्धशतक के बहुत करीब आकर नाबाद ही रह गए, लेकिन जितने भी रन की पारी खेली कमाल कर दिया, दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से जब सेट बैट्समैन श्रेयस आउट हुए तो दिल्ली को जरूरत थी एक खिलाड़ी की जो आए और तो तेजी से रन बनाकर टीम के स्कोर को कुछ बड़ा करे, और ये जिम्मा उठाया अभिषेक शर्मा ने, आते ही उन्होंने पहले ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए, कि लोग उन्हें इतना भी युवा न समझें, फिर क्या था उनका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर था, और वो एक से बढ़कर एक आकर्षक शॉट्स लगा रहे थे, जिसे देख हर कोई हैरान थे, जिस तरह की बल्लेबाजी आखिर में आकर अभिषेक शर्मा कर रहे थे, उसे देखकर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी हैरान हो रहे होंगे, क्योंकि उन्हीं की टीम के गेंदबाजों की वो पिटाई कर रहे थे, अभिषेक शर्मा ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 19 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेली, जिसमें चौके तो 3 लगाए लेकिन सिक्सर 4 उड़ाए.
अभिषेक शर्मा की इसी पारी की बदौलत ही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवर में 181 रन के स्कोर तक पहुंच सकी थी.अभिषेक शर्मा की इस पारी के बाद से एक बात तो साफ है कि इंडियन क्रिकेट का फ्यूचर बहुत ब्राइट है, क्योंकि महज 17 साल की उम्र में जब खिलाड़ी क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में दुनिया के स्टार गेंदबाजों के खिलाफ इस कॉन्फिडेंस से बल्लेबाजी कर रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आगे क्या कमाल कर करेंगे.
पहले भी कर चुके हैं कमाल
ऐसा नहीं है अभिषेक शर्मा आईपीएल में ही कमाल कर रहे हैं इससे पहले भी कई बार जिस भी मंच में उन्हें मौका मिला उन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है.अभिषक शर्मा को इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख की बोली लाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा, अभिषेक पृथ्वी शॉ से पहले भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, और टीम को अपनी कप्तानी में एशिया कप में जीत भी दिला चुके हैं. इतना ही नहीं अभिषेक शर्मा ने अंडर-19 में जैसे ही डेब्यू किया, वीनू मांकड ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था.ये युवा खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं करता बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं।