स्पोर्ट्स डेस्क- विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हैं, इन दिनों भारतीय टीम एशिया कप खेल रही है। और इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं विराट कोहली को आराम दिया गया है।
विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह का खेल दिखाया है उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में होने लगी है। कोहली न केवल टीम इंडिया की कप्तानी शानदार कर रहे हैं, साथ में बल्लेबाजी भी कमाल की कर रहे हैं, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम नए-नए रिकॉर्ड बना रही है, तो वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली का जवाब नहीं, पिछले कुछ सालों में कोहली ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसकी दुनियाभर में वाहवाही हो रही है। और अब विराट कोहली ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने कप्तानी के गुर कहां से सीखे, कैसे उन्होंने कप्तानी की बारिकियों को समझा।
एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने कहा है कि मैंने कप्तानी की अधिकतर सीख एम एस धोनी से ली है, कोहली ने कहा कि उन्होंने कई बार स्लिप में पास खड़ा होकर उन्हें करीब से देखा, और उनकी कप्तानी को समझने का उन्हें मौका मिला।
साथ ही विराट कोहली ने ये भी कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए वो इसके पक्ष में नहीं हैं, दरअसल आईसीसी टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए इसके फॉर्मेट में कुछ बदलाव करना चाहती है।
कोहली का क्रिकेट करियर
विराट कोहली ने टीम इंडिया से खेलते हुए अबतक 71 टेस्ट मैच खेल लिए हैं, जिसमें 53.92 की औसत से 6147 रन बना लिए हैं, टेस्ट करियर में कोहली 23 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने अबतक 211 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 58.20 की औसत से अबतक 9779 रन बना चुके हैं, 35 शतक और 48 अर्धशतक लगा चुके हैं। बात टी-20 क्रिकेट की करें तो विराट ने क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 62 मैच खेले हैं जिसमें 48.88 की औसत से 2102 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक लगा चुके हैं।