रायपुर. आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए दूसरे वन डे मैच में भारत ने कप्तान विराट कोहली के शतक और महेंद्र सिंह धोनी के अंतिम ओवर में छक्के की मदद से 6 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला में भारत अब एक-एक से बराबरी पर आ गया है.

आस्ट्रेलिया के 298 रनों की पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मजबूत शुरुआत की. आते ही आक्रामक अंदाज में खेल रहे शिखर धवन 32 रनों पर आउट हुए. उनके स्थान पर आए कप्तान विराट कोहली ने सधी शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा के साथ स्कोर को 101 रन पर ले गए, जब रोहित शर्मा 43 रन पर मारकर स्टोनिस के शिकार हुए. रोहित के स्थान पर आए अंबाती रायडू बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए और 36 गेंदों पर 24 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद मैदान में धोनी उतरे, जिनके साथ मिलकर कोहली ने अपना वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवां शतक ठोका.

अंतिम ओवर में हुआ मैच का निर्णय

रनों की रफ्तार को बढ़ाने के फेर में विराट कोहली 104 रन पर रिचर्डसन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपके गए. कोहली के बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और एमएस धोनी के साथ मिलकर स्कोर को जीत के करीब ले गए. अंतिम ओवर में भारत को 6 गेंदों पर 7 रन बनाने थे, जेसन बेहरेनडोर्फ की पहली गेंद पर ही धोनी ने छक्का जड़ दिया, जिसके बाद अगली गेंद पर धोनी ने एक रन निकालकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी.

शान मार्श का शतक गया बेकार

इसके पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान एरन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों के उबरने के बाद शेन मार्श के 131 रनों की मदद से 50 ओवरों में सम्मानजनक 298 रन बनाए. आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सफल बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने 48 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी ने 58 रन देकर 3 विकेट लिए.

अंतिम वन डे 18 को मेलबर्न में

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वन डे मैच मेलबर्न में 18 जनवरी को खेला जाएगा. एक-एक मैच से बराबरी पर चल रहे आस्ट्रेलिया और भारत के लिए यह कांटे का मुकाबला होगा.