अमोद कुमार/भोजपुर/कोईलवर। संदेश विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज अभियान के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जनसुराज प्रत्याशी के छोटे भाई रूद्र राज ने कोईलवर नगर पंचायत समेत आसपास के कई इलाकों में वृहद जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से सीधे संवाद किया।
घर-घर पहुंचा जनसुराज का संदेश
रूद्र राज ने क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बिहार आज भी पलायन, बेरोजगारी और कमजोर शिक्षा व्यवस्था जैसी चुनौतियों से जूझ रहा है। जनसुराज इन मुद्दों को अपनी प्राथमिकता में रखकर एक नए और विकसित बिहार के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य ऐसा बिहार बनाना है जहां युवाओं को रोज़गार के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
विकास बनाम जाति की राजनीति पर जोर
रूद्र राज ने लोगों से अपील की कि इस बार जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास के मुद्दों पर मतदान करें। उन्होंने कहा कि बिहार को नई सोच और नई दिशा की ज़रूरत है – और वह दिशा जनसुराज दिखा रहा है।उन्होंने कहा हम सब मिलकर बिहार को बदल सकते हैं। हर गांव, हर मोहल्ला विकास की मुख्यधारा से जुड़े – यही जनसुराज का लक्ष्य है।
स्थानीय लोगों का बढ़ा समर्थन
जनसंपर्क अभियान के दौरान नगर पंचायत कोईलवर के सामाजिक कार्यकर्ता देव कुमार सिंह समेत कई स्थानीय नागरिक, युवा कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे। लोगों ने रूद्र राज के विचारों का समर्थन किया और कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है। जनता ने क्षेत्र की सड़कों की बदहाली, पेयजल संकट, शिक्षा और रोजगार जैसी समस्याओं को साझा किया। रूद्र राज ने भरोसा दिलाया कि जनसुराज सरकार बनने पर इन सभी मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
युवाओं में दिखा उत्साह
रूद्र राज के इस जनसंपर्क अभियान के बाद कोईलवर में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। खासकर युवाओं और पहली बार वोट देने वालों के बीच जनसुराज के प्रति गहरी दिलचस्पी देखी जा रही है। लोगों का मानना है कि जनसुराज अब एक आंदोलन से बढ़कर जनविश्वास की नई ताकत बन चुका है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

