KL Rahul: आईपीएल 2026 के लिए वैसे तो काफी टाइम है, लेकिन केकेआर ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 3 बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने की नजर केएल राहुल पर है. इस खिलाड़ी को वो ट्रेड करने का मन बना चुकी है.

KL Rahul: केएल राहुल इस वक्त चर्चा में हैं. ये चर्चा आईपीएल 2026 से पहले शुरू हुई है. इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के लिए रनों की बारिश कर रहे राहुल अगले आईपीएल सीजन में टीम बदल सकते हैं. 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस अनुभवी ओपनर को अपने खेमे में शामिल करने की कवायद तेज कर दी है. केकेआर को एक सीनियर कप्तान और स्टार ओपनर की तलाश है. राहुल इस कमी को पूरा कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो KKR राहुल को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल करने के लिए तैयार है और इसके लिए फ्रेंचाइजी 25 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है.

दरअसल, पिछले दो सीजन में राहुल की IPL जर्नी ने नया मोड़ लिया. लखनऊ से अलग होकर 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले और वहां उन्होंने 13 पारियों में 539 रन बनाए, लेकिन अब शायद दिल्ली को अपने इस कीमती रत्न को छोड़ना पड़े. देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली राहुल जैसे स्टार को छोड़ेगी या नहीं.

पिछले सीजन कैसा था केकेआर का प्रदर्शन?

2024 में खिताब जीतने वाली केकेआर को पिछले सीजन में कप्तानी को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उसे श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला भारी पड़ा. अजिंक्य रहाणे को लीडरशिप में ये टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और 8वें नंबर पर फिनिश किया. टीम ने 15 में से 7 मैच हारे थे. फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन वो भी विफल साबित हुए.

बदलाव के मूड में केकेआर

अब केकेआर आईपीएल 2026 की तैयारियों में जुट गई है. हेड कोच चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण की विदाई हो चुकी है. यह दो फैसले बताते हैं कि KKR साफतौर पर एक नई शुरुआत की तलाश में है. केएल राहुल उस सफर की पहली ईंट साबित हो सकते हैं. इस वक्त राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल के फॉर्म में हैं. 4 टेस्ट में वो 2 शतक और 2 अर्धशतक के दम पर 511 रन बना चुके हैं.

IPL 2025 में केएल राहुल किस टीम के लिए खेले थे?

आईपीएल 2205 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. वो अक्षर पटेल की कप्तानी में बतौर बल्लेबाज खेले थे. उन्होंने कप्तानी लेने से मना कर दिया था. 13 मैचों में राहुल ने 53.90 के शानदार औसत और 149.72 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 3 फिफ्टी शामिल थीं.

2022 से 24 तक लखनऊ टीम के लिए खेले राहुल

केएल राहुल दिल्ली की टीम से पहले तक 3 सीजन यानी 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, जहां उन्हें 17 करोड़ रुपए मिल रहे थे. 2022 में राहुल ने 616, 2023 में 274, जबकि 2024 में 520 रन बनाए थे. इसके बाद वो मेगा ऑक्शन में गए और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था.

कैसा रहा केएल राहुल का आईपीएल करियर?

केएल राहुल ने आईपीएल में 2018 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. वो 4 सीजन इसी टीम के लिए खेले. फिर लखनऊ और दिल्ली में गए. अब वो आईपीएल 2026 में केकेआर में दिख सकते हैं. अब तक इस लीग में उनके नाम 145 मैच हैं. जिनमें 5 शतक और 40 फिफ्टी जमाई हैं. हाई स्कोर नाबाद 132 रन है. राहुल ने अपे आईपीएल करियर में 5222 रन किए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H