‘चक दे! इंडिया’ फिल्म में कोमल चौटाला का अहम किरदार निभाने वाली चित्रांशी रावत छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही है. चित्रांशी रावत फिल्म ‘प्रेममयी’ में प्रेमी की भूमिका निभाने वाले ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ वास्तविक जीवन में शादी के बंधन में बंधने जा रही है. दोनों 4 फरवरी को बिलासपुर में सात फेरे लेंगे.

चित्रांशी बताती हैं कि “ध्रुव रायपुर से हैं, और हमारी शादी बिलासपुर में हो रही है. एक दिन पहले हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल सेरेमनी होगी, जब हम अंगूठियों का आदान-प्रदान भी करेंगे.” वह बताती हैं कि “हम पहले देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे. हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे. लेकिन फिर परिवार वाले कहने लगे कि “ये सब एक ही बार होता है”, और अब हम यह कर रहे हैं. मैं और ध्रुव इसे केवल शादी के तौर पर नहीं, बल्कि हमारे परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव के तौर पर देख रहे हैं.”

इस जोड़े ने करीब डेढ़ महीने पहले तारीख तय की थी, और तब से तैयारी में व्यस्त हैं. ऐसे में मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन और हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में क्या सोचा है. इस पर ‘चक दे! इंडिया’ की अभिनेत्री जवाब देती है कि “हम पहले शादी कर ले, वही बहुत बड़ी बात है. वैसे भी मेरे ज्यादातर दोस्त शादी में शामिल होंगे. हमारे पास हनीमून के बारे में सोचने का समय नहीं है”.

इसे भी पढ़ें : Ranbir और Shraddha की फिल्म का नया गाना ‘तेरे प्यार में’ हुआ रिलीज, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा सॉन्ग …

ऐसे समय में जब सोशल मीडिया पर अफेयर्स, शादी और ब्रेक-अप सहित हर चीज की घोषणा करना एक शगल बन गया है, चित्रांशी और ध्रुव ने अपने रिश्ते को ताक-झांक वाली नजरों से दूर रखा. वह कहती हैं, “हम अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते थे. वह एक अभिनेता भी हैं. यह एक प्यार भरा रिश्ता है, और मुझे लगता है कि यह तभी संभव है जब यह निजी हो. हम एक फिल्म के सेट पर मिले और तुरंत जुड़ गए. हमें पता ही नहीं चला कि कब हमें प्यार हो गया… यह काफी ऑर्गेनिक था. इसके बारे में सोचो, हमने आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को प्रस्ताव नहीं दिया है.”

इसे भी पढ़ें : सड़क पर फिर रोती बिलखती नजर आई Rakhi Sawant, कहा- डिप्रेशन में हुं, मेरी शादी खतरे में है …

कहा जाता है कि विपरीत चीजें आकर्षित करती हैं और चित्रांशी और ध्रुव के मामले में ऐसा ही लगता है. वह कहती हैं, ”मैं सहज हूं, और वह तार्किक है. यह हमारे लिए अच्छा काम करता है. ऐसा कहने के बाद, हम इतिहास, कला, संगीत, सिनेमा और यात्रा में समान रुचि रखते हैं.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक