कोरबा। रायपुर के सराफा कारोबारी की कार से कोरबा में 32 लाख की सोना चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कार का ड्राइवर ही निकला. ड्राइवर ने अपने 3 रिश्तेदारों के साथ मिलकर कार का शीशा तोड़कर गोल्ड चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पूरा जेवर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

दरअसल रामपुर थाना क्षेत्र के निहारिका स्थित होटल विनायक रीजेंसी में में बीते सप्ताह कार का शीशा तोड़कर सोने के जेवर समेत नकदी चोरी कर लिया गया था. रायपुर के ज्वेलरी शॉप कर्मचारी आकाश बवेचा ने रामपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कार का शीशा तोड़कर 1 किलो 100 ग्राम सोना और 2 लाख 90 हजार नगदी चोरी कर ली गई है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी.

पॉश इलाके में बड़ी वारदात: रायपुर के सराफा कारोबारी की कार से कोरबा में हुई चोरी, शीशा तोड़कर नगदी समेत 32 लाख का सोना ले भागे चोर, देखें VIDEO

पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच संदेहियों से पूछताछ में पूरा मामले का खुलासा हो गया. पता चला कि जिस कार में आए थे, उस कार का ड्राइवर ही सरगना निकला. जो 3 रिश्तेदारों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी और घटना को अंजाम दिया था. रतन ज्वेलर्स के 2 कर्मचारी अकाश वालेचा और कार का चालक रवि साहू कोरबा सोने का सेल करने गए थे.

BREAKING NEWS: राजधानी के फॉर्च्यून फैक्ट्री में बड़ा हादसा, भट्टी फटने से 2 मजदूरों की मौत

कोरबा पुलिस ने रायपुर के कबीर नगर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी के लगभग सभी जेवर पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें रवि साहू ड्राइवर (32 वर्ष), शुभम पाण्डेय (22 वर्ष), रतन सोनी (20 वर्ष) और राजू पाण्डेय (47 वर्ष) शामिल है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus