मनोज यादव,कोरबा। जिले के दीपका कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी भगवान दास से कुछ महीने पहले 37 लाख रुपए का ठगी हुआ था. ठग गिरोह ने एटीएम के पिन कोड के जरिए ठगी की घटना को अंजाम दिया था. आज मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में एसपी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाया गया था. यह टीम राजस्थान रवाना हुई और एक नाबालिग और सचिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 60 हजार बरामद किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि ई-पिन तैयार कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.