मनोज यादव, कोरबा। जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर से कैश की कमी से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर धान खरीदी सीजन में यह समस्या ज्यादा उभरकर सामने आई है। किसानों ने इस बार अपना धान बेचकर बैंक खातों में पैसे जमा किए थे, लेकिन बैंक में कैश की कमी होने के कारण वे अपनी रकम नहीं निकाल पा रहे हैं। इस स्थिति से नाराज किसान पुराना बस स्टैंड स्थित मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात प्रभावित हो गया।

किसानों का कहना था कि धान की बिक्री से उनका मेहनत-लाभ सीधे उनके खातों में आ चुका है, लेकिन बैंक से कैश नहीं मिलने से उन्हें अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करने में कठिनाई हो रही है। किसानों के इस प्रदर्शन से मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई और यात्री और वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

देखें VIDEO

चक्काजाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसानों को शांत करने के प्रयास में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने किसानों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की कि यह समस्या अस्थायी है, लेकिन किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था।

काफी देर की वार्ता के बाद पुलिस की कोशिशों से प्रदर्शन समाप्त हुआ। हालांकि, किसानों ने यह साफ कर दिया कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे फिर से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H