कोरबा। लोक कला को बढ़ावा देने के ध्येय से सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत कोरबा पुलिस ने पहल करते हुए ‘खाकी के रंग, लोक कला के संग’ की शुरुआत की है. इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी.

पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल की ओर से जिले में सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर विभिन्न प्रयोग किए जा रहे हैं. इस कड़ी में दर्री में सामुदायिक पोलिसिंग एवं लोक कला को बढ़ावा देने “खाकी के रंग लोक कला के संग” कार्यक्रम आयोजित किया गया. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर प्रमुखता से रखी गई.

कार्यक्रम में मनीष मनचला एवं ग्रुप ने छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुमारी गौरी पुष्प ने भरथरी और गणेश बरेठ एवं उनके विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रों पर संगत किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एल कटकवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर रानू साहू, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल उपस्थित थे. इनके अलावा सभी न्यायाधीश, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक