Korba-Raigarh News Update : कोरबा. एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की पत्नी की 3 माह पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था और पत्नी की मौत के वियोग में उसने अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार चैतमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाइसेमर निवासी किताब सिंह 50 वर्ष पिता स्व पूरन सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के दौरान पाया कि किताब सिंह की पत्नी कमलाबाई की तीन माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी पत्नी की मौत के बाद से किताब अक्सर गुमसुम रहता था और अकेले ही घर पर रहता था. बताया जाता है कि शनिवार की रात उसने अपने घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.


अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
रायगढ़. तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. इधर पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है. दरअसल जोबरो निवासी अमर साय राठिया पिता चतुर प्रसाद अंबुजा कंपनी के अंडर ग्राउंड माइंस में काम करता था. रविवार की भोर में वह अपना काम निपटा कर बाइक से तमनार की ओर आ रहा था. तभी खुरसलेंगा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अमर साय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मितले ही कि मृतक के परिजन, जोबरो के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हादसे के प्रति गहरा रोष जताते हुए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
छर्राटांगर के बारदाना गोदाम में लगी आग, 4 हजार बारदाना जलकर स्वाहा
रायगढ़. छर्राटांगर के बारदाना गोदाम में आग लग गई थी. आगजनी के इस हादसे में करीब चार हजार बोरी नए बारदाने जलकर खाक हो गए हैं. यह आग कैसे और कहां सें लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. आग लगने की जानकारी मिली तो मौके पर घरघोड़ा तहसीलदार पहुंचे थे और किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
खास बात यह है कि इस गोदाम में बिजली भी नहीं है. ऐसे में शार्ट सर्किट का अंदेशा भी नहीं है. ऐसे में अब इसका खुलासा पुलिस जांच में ही होने की बात कही जा रही है. रविवार का दिन होने की वजह से खरीदी केंद्र के कर्मचारी भी आराम फरमा रहे थे. खरीदी केंद्रों में कोई किसान भी नहीं था. याने वहां वीरानी थी. शाम करीब चार और पांच बजे के बीच गोदाम से धुआ उठी तो लोगों ने इसकी सूचना वहां के कोटवार को दी. कोटवार ने तहसीलदार और पुलिस को सूचना दी. तहसीलदार मनोज गुप्ता अपने मातहत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जब तक आग शांत होती तब तक करीब चार हजार से अधिक बारदाना जल कर खाक हो गया था.
अभी धान खरीदी के लिए सभी खरीदी केंद्रों में नया और पुराना बारदाना भेजा गया है. छर्राटांगर के गोदाम में पहले नया और उसके पीछे पुराना बारदाना डंप किया गया था. जानकारी के अनुसार सामने से आग लगी थी. ऐसे में वहां रखे करीब चार हजार नया बारदाने को जलने की बात कही जा रही है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
घरघोड़ा तहसीलदार मनोज गुप्ता ने घटना को लेकर बताया कि आग लगने की सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे थे. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई. आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहां शार्ट सर्किट की संभावना नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

