Korba-Raigarh News Update : कोरबा। जिला पुलिस बल से बर्खास्त आरक्षक का एक और नया कारनामा सामने आया है, जहां उसने पुलिस की वर्दी पहनकर एक मोटर सायकल सवार का रास्ता रोक कर उसे धमकाते हुए दस्तावेज की मांग की थी। मामला सामने आते ही पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक के खिलाफ फिर से मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अग्रोहा मार्ग निवासी लुकेश गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 नवंबर की दोपहर लगभग 12 बजे अपने मोटर सायकल में सवार होकर आ रहा था। इसी दौरान फोकटपारा के पास पहुंचा था कि इसी दौरान शत्रुहन उरांव जो पुलिस की वर्दी में तैनात था और उसकी गाड़ी रोक कर उसे धमकाते हुए उसे गाड़ी का कागजात नहीं देने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की धमकी देता रहा। बाद में जब लुकेश गुप्ता का एक अन्य परीचित मोनू विश्वकर्मा मौके पर पहुंचा और शत्रुहन उरांव से पूछने लगा तो उसे देखकर शत्रुहन उरांव मौके से फरार हो गया। लोकेश गुप्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक शत्रुहान उरांव के खिलाफ बीएनएस की धारा 205 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि एक दिन पहले ही इसी आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। शत्रुहान उरांव व उसके साथी ने मिलकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों से चार मोटरसायकल की चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था और मोटरसायकल भी जब्त किया था।
लूटपाट करने वाले एक नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। विगत दिनों एक युवक अपने मोटरसाइकिल से किसी काम से पड़ोसी जिला गया हुआ था। वहां से काम निपटाकर जब वह वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में उसका रास्ता रोककर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के मोतीसागरपारा निवासी प्रीतेश मिर्जा (24 वर्ष, पिता सोहन मिर्जा) शनिवार को अपनी मोटरसाइकिल से जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा गए हुए थे। वहां से शाम 5.30 बजे कोरबा लौटते समय जब वे उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तरदा के पास पहुंचे, तभी कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उनसे पैसों की मांग की और मना करने पर उनके साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने उनका पर्स और मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3), 115(2), 310(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उरगा थाना क्षेत्र के सूरज कुमार खुटे (20 वर्ष), आकाश ज्वाला (19 वर्ष), आकाश लहरे (18 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 4 नग रग्जिन बेल्ट, लूटे गए 2000 रुपये में से बची 400 रुपये राशि और घटना में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG 12 BB 1620) बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सड़क किनारे अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई
कोरबा। शहरी क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवारी मेन रोड से घंटाघर तक सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को पहले समझाइश दी, जिसके बाद नहीं मानने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
संयुक्त टीम ने बुधवारी स्थित सड़क किनारे कंबल और कपड़े बेचने वालों को भी पहले चेतावनी दी थी। इसके बाद सभी को नोटिस जारी किया गया है कि यदि 24 घंटे के भीतर दुकान को सड़क से अंदर नहीं किया गया, तो सामान जब्ती की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल टीम को देखते ही अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क से अंदर कर लीं। यदि आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो निगम इन पर कार्रवाई करेगा। बुधवारी से घंटाघर तक ऐसे लगभग 14 दुकानें चिन्हित की गई हैं, जिन पर कार्रवाई की संभावना है।
खड़े ट्रेलर में जा भिड़ी बाइक, चालक की मौत
रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार शाम एक बाइक चालक सड़क पर खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार सामारूमा निवासी मुकुंद यादव 58 अपनी बाइक से किसी काम से अमलीडीह गए हुए थे। शाम करीब 6 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर ब्रेकडाउन होने के बाद अव्यवस्थित ढंग से खड़ी एक ट्रेलर उनके सामने आ गईए कम रोशनी और ट्रेलर के बिना संकेतक खड़ी होने के कारण मुकुंद यादव अपनी बाइक समेत तेजी से ट्रेलर से भिड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम तुरंत पहुंची और शव को घरघोड़ा अस्पताल भेजवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई। वहीं पूंजीपथरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा ट्रेलर चालक व वाहन मालिक की जिम्मेदारी की जांच भी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

