Korba-Raigarh News Update : रायगढ़. खरसिया विकासखंड के ग्राम बकेली में एक किसान अपना टोकन कटवाने के लिए बीते करीब 15 दिनों से भटक रहा था. इसके बाद भी जब उसका टोकन नहीं कटा तो अत्यधिक परेशान होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने को प्रयास करते हुए जहर सेवन कर लिया. जिसके बाद परिजन उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जहां फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार फिलहाल किसान की हालत सामान्य है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बकेली निवासी कृष्णा कुमार गबेल की दो बड़ी बहनें हैं, जिनके नाम पर करीब 1 एकड़ खेत हैं. जिसमें वह कई वर्षों से खेती किसानी कर रहा है. चूंकि उक्त जमीन का आधिकारिक पंजीयन उसकी बहन के नाम पर है, ऐसे में धान खरीदी से संबंधित सभी प्रक्रियाओं के लिए उसके आधार सहित मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होती है. ऐसे में उसने अपनी बड़ी बहन के बेटे का मोबाइल नंबर दर्ज कराया था. जिसमें टोकन के लिए ओटीपी आना था. पिछले करीब 15 दिनों से कृष्ण कुमार गबेल टोकन कटाने के लिए कोशिश कर रहा था. वह आनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीकों से टोकन कटाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लगातार कोशिश करने के बाद भी जब टोकन नहीं कट सका तो वह काफी परेशान हो गया और इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपने परिवार के साथ घर पर था तो इसी मानसिक परेशानी से घिर कर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जैसे ही इस बात की जानकारी उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.

एसडीएम व तहसीलदार ने किया जायजा 

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए कहा. वहीं दूसरी ओर इस मामले की जांच करने तथा समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया. इसके अलावा अधिकारियों ने किसान को दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश भी दी. बताया जा रहा है कि प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.

खरसिया विधायक पहुंचे अस्पताल

किसान का टोकन नहीं कटने और इससे परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल को मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और उसका हाल चाल जाना साथ ही चिकित्सकों को भी बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया. बताया जा रहा है कि विधायक श्री पटेल ने एसडीएम खरसिया को इस मामले में विशेष तौर पर ध्यान देते हुए व्यवहारिक परेशानियों को दूर करते हुए किसान को टोकन काटे जाने के लिए निर्देशित किया.

छग चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष आज आएंगे कोरबा

कोरबा. छग चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा 29 दिसम्बर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे. वे रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम बरपाली में दोपहर 1 बजे अटल स्मृति कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहाँ से शाम 4 बजे वे रायपुर प्रस्थान करेंगे.

खेत में घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत

रायगढ़. जिले में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक खेत में जा घुसी. घटना में एमएसपी प्लांट में काम करने वाले दो युवकों की मौत हो गई. पंचनामा के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगांव में स्थित एमएसपी प्लांट में काम करने वाले दो युवक करण कुमार 23 साल निवासी रामनगरए जिला बिहार और आलम खान 23 साल निवासी कोलाईबहाल कल सुबह प्लांट से काम करके आलम खान की मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे. बताया जा रहा है कि कल दोपहर 1 बजे के आसपास बाइक सवार दोनों

युवक जब भईयांपाली के पास पहुंचे थे, इस दौरान बाइक चला रहा आलम अपनी तेज रफ्तार बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और फिर सीधे बाइक समेत खेत में जा गिरा. बाइक चालक की मौके पर मौत, दूसरे युवक ने अस्पताल मेंतोड़ा दम इस दुर्घटना में बाइक चला रहे आलम खान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक करण कुमार को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया थाए जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से करण कुमार एमएसपी प्लांट में फिटर का काम करता था और आलम खान मजदूर के रूप में प्लांट में काम करते आ रहा था.

अवैध रूप से भंडारित 200 बोरी धान जब्त

कोरबा. कलेक्टर कुणाल दुदावत के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली रोहित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम हरदी बाजार में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 200 बोरी धान जब्त किया. प्रशासन को सूचना मिली थी कि हरदीबाजार निवासी सनत कुमार राठौर द्वारा अपने गोदाम में बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण किया गया है. सूचना की पुष्टि के लिए तहसीलदार हरदीबाजार अभिजीत राजभानु एवं थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. जांच के दौरान गोदाम के भीतर 200 नाग कट्टी (बोरी) पुराना डलवा धान पाया गया. छापेमारी के दौरान जब गोदाम संचालक से धान की खरीदी-बिक्री एवं भंडारण से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह किसी भी प्रकार का लाइसेंस, मंडी पर्ची या अन्य वैध कागजात पेश नहीं कर सका. बिना दस्तावेज के इतनी बड़ी मात्रा में धान का भंडारण नियम विरुद्ध पाए जाने पर मौके पर ही पंचनामा तैयार कर संपूर्ण 200 बोरी धान जब्त कर लिया गया. प्रशासन की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध धान कारोबार करने वाले कोचियों में हड़कंप मच गया है.अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी सीजन के दौरान इस तरह की सघन निगरानी और कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि बिचौलियों और अवैध कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.