Korba-Raigarh News Update : कोरबा. धान खरीदी शुरु होने के बाद सरकार ने मंडी में काम करने वाले हमालों की मजदूरी दर में भी बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी से समिति में आर्थिक भार बढ़ेगा. प्रति क्विंटल दर से निर्धारित मजदूरी राशि का भुगतान सहकारी समितियों को करना पड़ता है. प्रत्येक समिति में 30 से 35 मजदूर धान खरीदी के दौरान काम करते हैं. जिले में 41 सहकारी समितियां संचालित हैं. इनके अलग अलावा 24 उपार्जन केंद्र हैं. 19 नई सहकारी समितियां बनी है, लेकिन उन्हें पूर्ण रुप से समिति का दर्जा नहीं मिला है. ऐसी स्थिति में वे भी उपार्जन केंद्र की भांति ही काम कर रही हैं. जहां धान खरीदी के दौरान आसपास के ग्रामीण ही मजदूरी के रुप में काम करते हैं. जिनके मजदूरी का भुगतान समितियों के द्वारा अपने खर्च में किया जाता है. राज्य शासन ने कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत मजदूरी दर में बढ़ोतरी किए जाने से समितियों में आर्थिक भार पड़ने लगा है. निर्धारित जो मजदूरी तय की गई है, उसके प्रति अनुसार क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है. पिछली मजदूरी की तुलना में 2.50 पिछली मजदूरी रुपए से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी बताई गई है. समितियों को कमीशन की जो राशि मिलती है उससे ही हमालों को भुगतान किया जाता है. प्रत्येक समिति में कुल 8 प्रकार के कार्य होते हैं और सभी के लिए अलग अलग दर निर्धारित हैं.
| कार्य | प्रति क्विंटल मजदूरी (₹) |
|---|---|
| अनलोडिंग | 5.15 |
| ढेर लगाना | 3.50 |
| बोरा भराई और तौलाई | 5.00 |
| तौल एवं कांटे से उतारना | 5.75 |
| बोरा सिलाई | 1.97 |
| लेबलिंग | 3.15 |
| लोडिंग | 6.75 |
| स्टैकिंग | 3.50 |

हाथियों के दल ने 21 किसानों की फसल की चौपट
कोरबा. वन मंडल कोरबा में घूम रहे 37 हाथियों ने 21 किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. करतला के साथ फसरखेत और कोरबा रेंज में हाथी घूम रहे हैं. बालको रेंज में घूम रहे 12 हाथी लौट गए हैं. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. पर्यटन क्षेत्र में हाथी आने से पिकनिक मनाने जाने वाले लोग भी डरे हुए थे. करतला रेंज में 6 हाथियों का झुंड घूम रहा है. कोटमेर में दंतैल हाथी है. केराकझार में भी दो हाथी अलग से घूम रहे हैं. केरवाद्वारी में 3, केराकझार में 2, लबेद में 14 हाथी धान की फसल को नुकसान कर रहे हैं. चिकनीपाली में भी 2 हाथी पहुंचे हैं. फसरखेत के पतरापाली में 12 हाथी खेतार से पहुंचे हैं. कोरबा के गेरांव में भी 1 दंतैल कुदमुरा रेंज से पहुंचा है. सबसे अधिक खतरा दंतैल से है. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की मुनादी कराई है.
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
कटघोरा. कटघोरा नगर में लंबे समय से बढ़ते अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसडीएम तन्मय खन्ना के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर चल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया. इस कार्रवाई से दुकानदारों और बेजा कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया और कई जगह विरोध के स्वर भी उठे.
न्यू बस स्टैंड, अम्बिकापुर मार्ग, बिलासपुर मार्ग और कोरबा मार्ग इन चार मुख्य स्थानों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा था. दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर शेड लगाकर सामान सजाना शुरू कर दिया था, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो रही थी और आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी. प्रशासन की टीम ने इन सभी जगहों पर बने अवैध ढांचों को तोड़कर रास्ता साफ किया. नगर पालिका कटघोरा द्वारा दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अधिकांश ने इसे नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया. सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली. इस दौरान एसडीएम तन्मय खन्ना स्वयं सड़कों पर पैदल चलते हुए अतिक्रमण की पहचान करते रहे और मौके पर ही अवैध निर्माण हटवाते रहे. कई जगह उन्होंने दुकानदारों को समझाइश भी दी कि स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे. नगर पालिका के सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी, राजस्व विभाग की टीम और नगर पालिका के कर्मचारी पूरे अभियान में शामिल रहे. सुरक्षा व्यवस्था के लिए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, जिससे किसी भी संभावित विवाद या अव्यवस्था पर नियंत्रण रखा जा सके.
नगर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का जारी रहेगा प्रयास
एसडीएम तन्मय खन्ना और सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी ने स्पष्ट किया कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने का लक्ष्य है और इस दिशा में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण भविष्य में भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी. कटघोरा नगर में हुई यह अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई मानी जा रही है. जिसने न केवल शहर की सड़कों को राहत दी है बल्कि आने वाले दिनों में ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया है.
कोतरलिया रायगढ़ सेक्शन के डाउन लाइन पर ब्रिज का हुआ री-गर्डरिंग
रायगढ़. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोतरलिया. रायगढ़ रेलखंड के डाउन लाइन पर स्थित ब्रिज नंबर 136 का री-गर्डरिंग कार्य पूरा किया गया. यह कार्य पुराने गर्डरों के स्थान पर नए गर्डर लगाए जाने तथा उन्हें मजबूत किए जाने की प्रक्रिया है, जिससे पुल की दीर्घकालीन संरक्षा एवं मजबूती सुनिश्चित की जा सके. इस पुल में कुल 3 गर्डर हैं, जिनमें से प्रत्येक का स्पैन 18.3 मीटर है. कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए डाउन लाइन पर 12.15 बजे से 06.15 बजे तक 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. वहीं अप लाइन पर गर्डरों की आवाजाही के लिए 3 घंटा 40 मिनट का ब्लॉक लिया गया. कार्य के निष्पादन के लिए प्रमुख रूप से कई व्यवस्थाएं की गईए जिनमें 300 मीट्रिक टन क्षमता का रोड क्रेन हावड़ा छोर पर लगाया गया. इसके माध्यम से 2 पुराने गर्डर हटाए गए तथा 2 नए गर्डर स्थापित किए गए. इसके आलावा 250 मीट्रिक टन क्षमता का रोड क्रेन बिलासपुर छोर पर तैनात किया गयाए जिसके द्वारा 1 पुराना गर्डर हटाया गया व 1 11 नया गर्डर स्थापित किया गया. इसके साथ ही, पुल संख्या 136 डाउन पर संरक्षित एवं सुगम रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए 108 स्टील चैनलों को एच.बीन स्लीपरों से प्रतिस्थापित किया गया. ब्रिज संख्या 136 डाउन लगभग 100 वर्ष पुराना है. इसके गर्डरों के प्रतिस्थापन से पुल की संरचनात्मक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे इस खंड में रेल संचालन अधिक संरक्षित और विश्वसनीय हो सकेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के ब्रिज सेल ने कार्य को निर्धारित ब्लॉक अवधि में सफलतापूर्वक संपन्न किया.
अवैध तरीके से परिवहन, 114 बोरी धान जब्त
रायगढ़. पुसौर पुलिस ने अवैध धान की आवक पर रोक लगाने की कार्रवाई में ओड़िशा से छत्तीसगढ़ परिवहन कर रहे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है. जिनसे कुल 114 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है.
पहली कार्रवाई में लारा बेरियर के पास वाहन चालक आदित्य सागर पिता शरद सागर 21 निवासी बड़े हरदी कर पिकअप को रोका गया, जिसमें 50 बोरी धान लोड था. दूसरी कार्रवाई में बस स्टैंड पुसौर के पास वाहन चालक सुदामा साहू पिता भरत साहू 31 निवासी भैनातोरा थाना आमाभौना की पिकअप से 64 बोरी धान बरामद किया गया. दोनों वाहन चालकों के पास धान परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

