Korba-Raigarh News Update : कोरबा. पति के फटकार से क्षुब्ध होकर नौ माह की गर्भवती महिला ने जहर का सेवन कर लिया. उसे हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर पीड़िता को आईसीयू में रख इलाज कर रहे हैं. लगातार इलाज के बाद महिला की सेहत में सुधार बताया जा रहा है.


करतला थानांतर्गत ग्राम केरवांद्वारी वीरेंद्र कुमार यादव निवास करता है. वह खेती किसानी कर पत्नी व तीन बच्चों का पालन पोषण करता है. उसकी पत्नी चौथी बार गर्भवती है. गांव में रविवार को गौरा गौरी पूजा का आयोजन था. यह पूजा देखने अन्य ग्रामीणों की तरह वीरेंद्र ने भी नाते रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था. रात करीब नौ बजे पूजा देखने के बाद रिश्तेदार घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच वीरेंद्र की पत्नी भी पूजा देखकर घर पहुंची. वीरेंद्र ने उसे इधर उधर घूमने के बजाय मेहमानों को गुजहा (छत्तीसगढ़ी व्यंजन) देकर बिदा करने की बात कहते हुए फटकार लगा दी. यह बात नौ माह के गर्भवती को नागवार गुजरी. उसने कमरे में जाकर खेतो में छिडकाव करने के लिए रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. घटना की जानकारी होते ही घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने बिना समय गंवाए महिला
को इलाज के लिए करतला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे रेफर कर दिया गया. परिजन महिला को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए तत्काल आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि लगातार चले इलाज के बाद महिला की सेहत में सुधार आ गया है. हालांकि उसे एहतियातन निगरानी में रखा गया है.
सड़क हादसे में कलेक्टर के पिता समेत 3 घायल
रायगढ़. कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत धनागर के समीप बिलासपुर की ओर अपनी इनोवा कार में जा रहे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता एक सड़क हादसे में घायल हो गए. वहीं दूसरी कार में सवार तीन युवकों को भी इस हादसे में चोंटें आई है, साथ ही इनमें से एक युवक की हालत नाजुक है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे के बाद कोतरा रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता विश्वतोष चतुर्वेदी बिलासपुर की ओर अपनी इनोवा कार में जा रहे थे. वे एनएच-49 में धनागर में स्थित कलकत्ता ढ़ाबा के समीप पहुंचे थे, इसी बीच रात करीब 8 बजे अचानक कार के सामने आए एक कुत्ते को बचाने के कारण इनोवा के चालक ब्रेक लगाया, लेकिन इसी बीच सामने से आ रही एक अन्य कार ने उनकी गाड़ी को सामने से ही जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें कलेक्टर के पिता श्री चतुर्वेदी के कंधे में चोंट आई. जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं अन्य कार में सवार तीन युवकों हेमराज 32 साल, राकेश डनसेना 28 साल, और सिद्धार्थ सिदार उम्र 24 साल निवासी कोसमनारा को भी चौंटे आई हैं. इसमें से सिद्धार्थ सिदार को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नदी किनारे महिला की मिली सड़ी-गली लाश
रायगढ़. घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुट नदी के किनारे एक बीते दिनों एक महिला = की सड़ी गली लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त हो चुकी है. किंतु यह लाश 8 से 10 दिन पुरानी होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या या आत्महत्या जैसे को सुराग फिलहाल पुलिस को नहीं मिले हैं. ऐसे में पुलिस इस मामले के सभी संबंधितों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 10 जनवरी को बैहामुड़ा से बनखेता जाने वाले रास्ते में नदी किनारे अज्ञात महिला का शव पर कुछ स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. ऐसे में शव देख उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई और पोस्टमार्टम के लिए शव को घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया. इसी बीच पुलिस को जांच दौरान मृत महिला की पहचान राम प्यारी सारथी पिता धोबाई राम उम्र 45 वर्ष निवासी पोरडा के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह सड़-गल चुका है, वहीं महिला के दोनों हाथ बुरी तरह क्षत- विक्षत अवस्था में पाए गए हैं. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवरों द्वारा शव को नुकसान पहुंचाया गया होगा. हालांकि घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच की गति भी बढ़ा दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि शव 8 से 10 दिन पुराना है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ खास सुराग नहीं मिले हैं. ऐसे दूसरे तरीके से मामले की विवेचना की जा रही है.
महिला यात्री का नकदी और डेढ़ लाख के जेवर पार
रायगढ़. कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान नींद में गाफिल महिला यात्री के ट्राली बैग को किसी ने पार कर दिया. बैग में नगद राशि के अलावा लगभग डेढ़ लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवर थे जो चोरी हो गये. महिला ने रायगढ़ जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में प्रारंभकर दी है. मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के ग्राम धनगांव निवासी अनुराधा लेनजारे पति जितेन्द्र लेनजारे कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस से परिवार सहित राजनांदगांव से टाटानगर जाने के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान वह सीट के नीचे ट्राली बैग रख कर सो गई थी. वहीं रात करीब 1 बजे रायगढ़ में उसकी नींद खुली तब सीट के नीचे देखा तो बैग गायब था. महिला ने आस पास बैठे अन्य यात्रियों से पूछताछ की लेकिन बैग की कोई जानकारी नहीं मिल पाई. अपने घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी तथा रायगढ़ आकर जीआरपी थाने में बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसमें साढ़े 5 हजार रुपए नगद के साथ सोने का दो मंगलसूत्र, एक नग चांदी की पायल, एक नग चांदी का चैनए दो चांदी की बिछिया, सोना का लॉकेट था जिनकी कुल कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है. जीआरपी पुलिस ने अनुराधा लेनजारे की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 305 सी के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

