Korba-Raigarh News Update : कोरबा। जिले में तालाब में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं दूसरी ओर एक युवक की तालाब के किनारे लाश मिली है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।


उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लबेद निवासी सगाराम 59 वर्ष पिता अमर सिंह सोमवार को अपने गांव के तालाब में नहाने गया था जहां डूब जाने से उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि सगाराम को तालाब में नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ गया था जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अरदा के लालपुर बस्ती में रहने वाले अनंत राम कुमार पिता बृजलाल गौड़ (उम्र 35 वर्ष) का शव जामचूव बाजार के पीछे स्थित तालाब के पास संदिग्ध अवस्था में मिला। बताया जाता है कि मृतक की मानसिक स्थिति प्रारंभ से ही ठीक नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा सरपंच, कोटवार एवं स्थानीय थाना को अवगत कराया गया। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कबाड़ी के ठिकाने पर पुलिस का छापा तीन गाड़ी जब्त, गोदाम सील
कोरबा। जिले में कबाड़ का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि प्रातःकाल स्थित तो कबाड़ियों को ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी के कार्रवाई की। जहां बड़े पैमाने पर अवैध कबाड़ से भरी हुई गाड़ी को जप्त कर गोदाम को सील करने की कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि कबाड़ का अवैध कारोबार जिले में एक बार फिर से जमकर फलने फुलने लगा है बताया जाता है कि लगातार बढ़ती चोरी पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर नगर कोतवाल मोतीलाल पटेल व उनकी टीम ने राताखार स्थित मुकेश कबाड़ी व राजेश कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमारी की कार्रवाई की है जहां कबाड़ से भरे हुए दो गाड़ियों को पुलिस ने जप्त किया है। संभवतः जब्त कबाड़ी जिसमें एसईसीएल का माल बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है वहीं दूसरी ओर मामले में प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और मुकेश कबाड़ी के गोदाम को सील किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि यह कबाड़ कहां-कहां से चोरी किया गया है लंबे समय बाद एक बार फिर से पुलिस कबाड़ियों के खिलाफ एक्शन मोड में आ रही है।
लंबे समय से फरार 61 वारंटियों को पुलिस ने दबोचा
कोरबा। जिला पुलिस द्वारा वारंटियों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया जहां पुलिस ने एक दिन में ही 61 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 18 जनवरी को जिलेभर में स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली हेतु विशेष एवं सघन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना एवं चौकी स्तर पर पृथक-पृथक पुलिस टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर योजनाबद्ध दबिश दी गई। स्थानीय मुखबिर तंत्र, बीट सिस्टम एवं तकनीकी सूचनाओं के प्रभावी उपयोग से लंबे समय से फरार एवं न्यायालय में अनुपस्थित वारंटी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान की सतत मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नीतीश ठाकुर द्वारा की गई तथा नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कुल 42 गिरफ्तारी वारंट एवं 19 स्थाई वारंट सहित कुल 61 वारंटों की तामिली की गई। सभी वारंटी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
शादी समारोह में जाने निकला था युवक नाले के समीप मिली लाश
कोरबा। एक 20 वर्षीय युवक अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था जहां बीच रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया। जहां डायल 112 की मदद से उसे उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। हादसा कैसे और किन स्थिति में हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसारदर्शी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमीपाली निवासी योगेश्वर कुमार 20 वर्ष पिता माखन कंवर अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुकबहरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था बताया जाता है कि सेमीपाली हाउसिंग बोर्ड नाला के समीप योगेश्वर बाइक सहित गिरा हुआ था।
खोखसा फाटक में चलेगा गर्डर डि-लांचिंग का काम, कई गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रायगढ़। मंडल के जांजगीर नैला. चांपा सेक्शनों के मध्य किमी 672/27.673/02 में स्थित समपार फाटक संख्या 343 खोखसा फाटक में गर्डर डि-लांचिंग का कार्य ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। 23 एवं 25 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़, बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 23 एवं 25 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर. रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 23 एवं 25 जनवरी 2026 को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़. बिलासपुर मेमू पैसेंजर रह रहेगी। 22 एवं 24 जनवरी 2026 को बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर. रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 23 एवं 25 जनवरी 2026 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 23 एवं 25 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
धान खरीदी केद्रों में नहीं कट रहा टोकन, किसानों ने घेरा कलेक्टोरेट
रायगढ़। जिले के कई धान खरीदी केन्द्रों में टोकन नहीं कट रहा है। इससे किसान परेशान है। जिसे लेकर प्रभावित किसानों ने सोमवार को कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल और कई कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
प्रभावितों और कांग्रेसियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर धान बेचने के लिए टोकन जारी करवाने की मांग की है। प्रभावितों ने बताया कि कई किसानों का धान अभी भी खलिहानों में पड़ा हुआ है। जिससे धान खराब होने का डर है। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों का धान बेचने में समस्या आ रही है। जिसमें किसानों को पटवारी तहसीलदार व सोसायटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें धान नहीं बेच पाने की वजह से धान सही सलामत रखने में भी जगहों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावितों ने बताया कि धान बेचने के लिये सत्यापन फॉर्म को जमा करने के बाद भी किसानों को धान बेचने के लिए टोकन जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर कांग्रेस नेताओं व किसानों ने धान खरीदी केन्द्रों में धान बेचने के लिए टोकन जारी करवाने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


