Korba-Raigarh News Update : कोरबा। पड़ोसी जिले में निवास करने वाला एक युवक ने एक नाबालिक किशोरी को झांसे में लेकर बहला फुसलाकर अपने साथ हैदराबाद ले गया था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर पतासाजी में जुट गई है। पुलिस की टीम ने हैदराबाद में दबिश देकर किशोरी को बरामद कर उसे भागकर अपने साथ ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र में अंतर्गत एक नाबालिक किशोरी को विगत दिनों अरमान अली नैला निवासी बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस के मामले अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में जुट गई थी। इस बीच पुलिस को पता चला कि पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा के नैला निवासी अरमान अली ने किशोरी को अपने साथ हैदराबाद भगाकर ले गया है। सूचना पाते ही मानिकपुर चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर व उनकी टीम ने किशोरी को बरामद करने के लिए हैदराबाद में दबिश दी जहां किशोरी को अरमान अली के कब्जे से बरामद कर लिया गया। जब किशोरी का बयान दर्ज किया गया तब पुलिस को पता चला कि अरमान अली ने किशोरी के साथ अनाचार की घटना को अंजाम दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अरमान अली को गिरफ्तार करने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बीमा कंपनी देगी मृतक के परिजनों को 10 लाख से अधिक की क्षतिपूर्ति राशि
कोरबा। तीन वर्ष पूर्व बालको क्षेत्र निवासी मिंटू यादव की पत्नी देविका की मृत्यु गैस रिसाव के कारण सिलेंडर के फटने से महिला की मौत के मामले में उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने मृतका के परिजनों को 10 लाख 75 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश बीमा कंपनी को दिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मिंटू यादव की पत्नी देविका की मृत्यु 11 अक्टूबर 2022 को हो गई थी। घटना की सूचना गैस एजेंसी को दिए जाने के बावजूद एजेंसी के द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई। मृतका के परिजनों के द्वारा बीमा कंपनी में भी क्षतिपूर्ति राशि देने के लिए क्लेम किया गया था जिसके लिए लगातार पीड़ित पक्ष चक्कर काट रहा था। मामले को लेकर मिंटू सिंह द्वारा अपने अधिवक्ता रवि शुक्ला व लवलेश शुक्ला के माध्यम से उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के समक्ष प्रकरण दायर किया गया। सुनवाई के पश्चात मृतका के परिजनों को बीमा कंपनी को 10 लाख 75 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि देने का फैसला सुनाया गया।
युवती के सिर को कुचलकर उतारा मौत के घाट
कोरबा। दीपका क्षेत्र के नागिन झोरखी इलाके में एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 25 वर्षीय रानी साहू की अज्ञात हमलावर द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका रानी साहू, पिता रामकुमार साहू, घटना के समय घर में अकेली थी।
यह वारदात उस समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब परिजन घर लौटे तो उन्होंने रानी को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हमलावर ने युवती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
कृषि विस्तार अधिकारी का मोबाइल हैक कर 2.61 लाख की ठगी
रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी के मोबाइल को हैक कर 2 लाख 61 हजार ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लैलूंगा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी फलेश्वर प्रसाद पैंकरा ने बताया कि एचडीएफसी बैंक की लैलूंगा शाखा में उनका खाता है। 12 जनवरी सुबह सवा 9 बजे के आसपास जब वो ड्यूटी जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक संदेश आया। संदेश में अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 2 लाख और आईएमपीएस के माध्यम से 61 हजार कुल 2 लाख 61 हजार ऑनलाइन निकाल लिया है।
पीड़ित ने लैलूंगा पुलिस को सूचित किया और नेशनल साइबर क्राइम 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि अज्ञात ठग ने पहले उनके मोबाइल को हैक किया फिर पासवर्ड बदला। इसके बाद बैंक की निकासी सीमा को बढ़ाकर दो बार में कुल 2 लाख 61 हजार की राशि का आहरण कर लिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत बैंक में आवेदन देकर अपना खाता होल्ड करा दिया है। साथ ही लैलूंगा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, जिस पर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।
रेलवे लाइन से लाखों का सामान पार, अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
रायगढ़। धरमजयगढ़ इलाके में रेलवे लाइन में लगे तार, फिटिंग का सामान और कांटाघर में रखा सामान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना के बाद जब चोरों का कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी गई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार नरेशदास महंत 29 वर्ष ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रेमनगर धरमजयगढ़ में सेंट्रल ईस्ट रेलवे लिमिटेड द्वारा रेलवे लाइन पर खंभे लगाए गए हैं, जिनमें तार बिछाए गए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए लगी एजेंसी में वह सिक्योरिटी सुपरवाइजर के रूप में काम करता है। 1 जनवरी को जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि रेलवे लाइन के खंभा नंबर 60/4 से 60/7 तक तार गायब थे। साथ ही खंभों में लगे ओएचई वायर और अन्य फिटिंग सामग्री भी नहीं थी। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 2 लाख 57 हजार 356 रुपए बताई गई है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी अपनी एजेंसी के अधिकारियों को दी। पहले अपने स्तर पर आरोपी की तलाश की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो मामले की सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं नारायण प्रसाद डनसेना 30 वर्ष ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर धरमजयगढ़ में सेंट्रल ईस्ट रेलवे के रेलवे स्टेशन स्थित कांटाघर में वह सिक्योरिटी का काम करता है। सुबह जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो देखा कि कांटाघर का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखे कंप्यूटर, बैटरी, प्रिंटर सहित करीब 1 लाख 50 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया था। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


